सर्जिकल स्ट्राइक के सूत्रधार मनोहर पर्रिकर आज शाम होंगे पंचतत्व में विलीन

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
सर्जिकल स्ट्राइक के सूत्रधार मनोहर पर्रिकर आज शाम होंगे पंचतत्व में विलीन

रविवार शाम 6.40 बजे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (63) का निधन हुआ। बता दे की एक साल से मनोहर पर्रिकर का पैंक्रियाटिक कैंसर का उपचार चल रहा था।उनके अंतिम दर्शनों के लिए उनके घर से पार्थिव शरीर को भाजपा कार्यालय लाया गया है जहाँ पर उनके दर्शन किये जा सकते है। फिर उनके इस पार्थिव शरीर को कुछ देर के लिए कला अकादमी में भी रखा जाना है। अंतिम दर्शनों के बाद उनका अंतिम संस्कार कैंपल स्थित एसएजी मैदान में आज शाम को 5 बजे किया जाएगा।

पर्रिकर का जन्म 13 दिसंबर 1955 को गोवा के पास मापुसा में हुआ था। वे देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बने जो की आईआईटी से पासआउट हुए थे। बता दे की 2000-2002, 2002-05, 2012-2014 और 14 मार्च 2017-17 मार्च 2019 तक पर्रिकर 4 बार मुख्यमंत्री रहे है। पर्रिकर की पत्नी मेधा का भी निधन 2001 में कैंसर से हुआ था। उनके दो बेटे है एक  उत्पल और दूसरा अभिजात है। अमेरिका की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी से उत्पल ने  इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है और अभिजात एक कारोबारी है।

पीएम मोदी ने मनोहर पर्रिकर के लिए कहा है कि वह आधुनिक गोवा के निर्माता थे, उनके द्वारा लिए गए फैसलों ने भारतीय रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा मिला है। केंद्र में 2014 में जब भाजपा की सरकार बनी तो उस समय पीएम मोदी ने पर्रिकर को कहा की आप गोवा की राजनीति त्याग कर केंद्र की राजनीति में आ जाये। दिल्ली में उन्हें रक्षामंत्री पद का कार्यभार सौंपा गया था।

जानकारी दे दे की अपने पद पर रहते हुए दिवंगत होने वाले यह 18वें मुख्यमंत्री है। मनोहर जी से पहले जम्मू-कश्मीर के शेख अब्दुल्ला, मुफ्ती मोहम्मद सईद, तमिलनाडु की सीएम जयललिता,आंध्रप्रदेश के वाईएस राजशेखर रेड्डी आदि ने भी पद पर रहते हुए अपनी अंतिम सांसे ली थी।

GO TOP