Anti-natalism मानसिकता वाले लोग मानव जीवन में जहर घोल रहे हैं। जन्म को लेकर उनकी मानसिकता नकारात्मक हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में Anti-natalism गतिविधियाँ बढ़ रही है। एंटी नेटलिस्ट मानते हैं कि माता पिता अपनी मस्ती के लिए बच्चे पैदा करते है और फिर बच्चे की इच्छा नहीं होने पर भी स्कूल और करियर बनाने के लिए मजबूर करते हैं जो सही नहीं है। इस कारण इस मानसिकता के लोग जन्म का ही विरोध करते हैं।
मुंबई के निवासी राफेल सैमुअल भी इसी मानसिकता के समर्थक हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बाबत एक आंदोलन छेड़ रखा हैं। इसी वजह से आजकल सैमुअल सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि वे अपने माता पिता से बहुत प्यार करते हैं लेकिन सैमुअल बच्चों को जन्म देने की तुलना गुलामी और अपहरण से करते हैं।
Anti-natalism मानसिकता वाले राफेल सैमुअल अपने माता पिता पर सिर्फ इसलिए केस डालना चाहते है, कि उन्होंने अपने मजे के लिए उनको पैदा किया है। साथ में उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी बहुत अच्छे से चल रही है लेकिन मैं एक और जिंदगी को स्कूल और करियर की चक्कर में क्यों पड़ने दूँ जब वह इस दुनिया में आना ही नहीं चाहता है।