पश्चिम बंगाल में बीते सोमवार को नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक रोगी की मौत हो गयी थी। जिसके बाद मृतक के परिवार के लोगों ने जूनियर डॉक्टर्स की पिटाई कर दी थी। इसके बाद वहां बहुत हंगामा हुआ और एनआरएस मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। बता दें की इस घटना को चार दिन हो गए है और डॉक्टर्स अभी भी हड़ताल पर है।
रिपोर्ट के अनुसार एनआरएस अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 15 मरीज़ों की मौत हो गयी है। आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स को चेतवानी दी है। मरीज़ों को सेवाएं नहीं मिल पाने को मद्देनज़र रखते हुए ममता आज एनआरएस अस्पताल पहुंची। यहाँ ममता बनर्जी ने सभी डॉक्टर को चेतवानी देते कहा -अगले चार घंटे में काम पर लौटें, जो भी डॉक्टर इस बीच काम पर नहीं लौटा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर ऐसा नहीं किया तो जूनियर डॉक्टरों के हॉस्टलों को खाली करा दिया जाएगा।
West Bengal CM at SSKM Medical college in Kolkata to doctors on strike: Hospitals should start working within 4 hrs. Strong action will be taken against those doctors who don't perform their duty. Nothing can be as unfortunate as doctors not working for 4 days, I condemn this. pic.twitter.com/61lugyUosx
— ANI (@ANI) June 13, 2019
ममता की चेतवानी के बाद भी हड़ताली डॉक्टरों ने काम पर लौटने से इंकार कर दिया है और कई वरिष्ठ डॉक्टर्स ने भी अपना इस्तीफा भेज दिया है। इसके अलावा कई डॉक्टर्स ने तो ममता बनर्जी के सामने ‘‘हमें न्याय चाहिए’’ के नारे लगाए और डॉक्टर्स ने मांग है कि मरीज़ के जिन सम्बन्धियों ने हमला किया था उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
Kolkata: Members of Joint Platform of Doctors,WB met Governor today, say,"we demand adequate security in every medical college & hospital,& proper action against those who attacked doctors in NRS Hospital on June 10. We will resume working as soon as our demands are fulfilled." pic.twitter.com/qJS4xDj2pe
— ANI (@ANI) June 13, 2019
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता के सरकारी अस्पताल सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 3 असिस्टेंट प्रोफेसर, 1 प्रोफेसर और 4 रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ममता पर आरोप लगया है की ममता ने हमारा साथ नहीं दिया।