एक मेकअप आर्टिस्ट का टैलेंट देख आपकी आंखें धोखा खा जाए। उनके मेकअप में ऐसी बारीकि है कि उसे पहचान पाना ही मुश्किल हैं। अपने मेकअप से लोगों के लुक को बदलते हुए देखा होगा। वैसे तो दुनिया में कई तरह मेकअप आर्टिस्ट अपने काम के लिए फेमस है। हमने लोगों को मेकअप की मदद से किसी अन्य व्यक्ति के रूप में प्रच्छन्न देखा है और आज हम आपको एक शानदार चीनी मेकअप कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो विभिन्न हस्तियों की तरह दिखती है।
हम बात कर रहे है चीनी ब्लॉगर युहोंग के बारे में।युहोंग महज 26 साल की है।उनका टैलेंट इतना कमाल का है की मेकअप करके किसी भी पॉपुलर हस्तियों की तरह दिख सकती है। वो अब तक माईकल जैक्सन से लेकर फुटबॉलर रोनाल्डो तक का रूप ले चुकी है।युहोंग जब भी मेकअप के जरिये किसी भी फेमस हस्ती का लुक कॉपी करती है तो वो इसके फोटो और वीडियो वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती है।
बता दे उनकी इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लोग उनके मेकअप को खूब पसंद करते है। आइये हम आपको उनकी कुछ तस्वीरें दिखते है जिस देख आप खुद दंग रह जायँगे। ये रही तस्वीरें -