ईद के बाद पाकिस्तान में बड़ा धमाका, 3 पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी की मौत

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
ईद के बाद पाकिस्तान में बड़ा धमाका, 3 पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी की मौत

पाकिस्तना में रमजान त्यौहार खत्म केवल कुछ ही दिन हुए है।जिसके बाद पाकिस्तान से जुडी एक बुरी खबर सामने आयी है। शुक्रवार की सुबह पाकिस्तान  के उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली जिले में शुक्रवार को सड़क किनारे बम विस्फोट में सेना के तीन अधिकारियों और एक सैनिक की मौत हो गई।रिपोर्ट के अनुसार सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सेना के एक बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों ने उत्तरी वजीरिस्तान के खर्कमार क्षेत्र में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईडी) के जरिए सैन्य वाहन को निशाना बनाया, जिसे सड़क पर लगाया गया था।

सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के बयान में कहा गया, "तीन अधिकारियों और एक सैनिक ने शहादत को गले लगा लिया, जबकि चार सैनिक घायल हो गए." हमले में मारे गए सैनिकों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल राशिद करीम बेग, मेजर मोइज मकसूद बेग, कैप्टन आरिफ उल्ला और लांस हवलदार जहीर के रूप में हुई है।

हालाँकि अभी किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

GO TOP