कल सुबह से ही लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने वाले थे। रुझानों के दौरान एनडीए की जीत पक्की नजर आ रही थी। एनडीए ने बहुमत के आंकड़े भी पार कर लिए थे । 2019 के परिणाम कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत ही निराशाजनक नजर आ रही थी। कांग्रेस की हार होती दिखाई दे रही थी। चारों तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘प्रचंड मोदी लहर' दिख रही थी । इसी दौरान मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक दुखद घटना देखने को मिली।
दरअसल रुझानों में कांग्रेस की हार नजर आती देख सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर को समस्या पेश आने लगी। वे मतगणना केंद्र में मतगणना से जुड़ी ख़बरें पता करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा और उनकी इस हार्टअटैक की वजह से मौत हो गई।
मतगणना केंद्र में रतन सिंह ठाकुर वोटो की गिनती देखने में लगे थे। जैसे ही उन्होंने नतीजे देखे वो अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। वहाँ से तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। लोगों ने जानकारी दी कि वह अपने साथियों के साथ मतगणना केंद्र गए थे। कांग्रेस के साथ रतन सिंह ठाकुर बहुत लम्बे समय से कार्य कर रहे थे। साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य भी किया था।
RIP "Ratan singh thakur" sahab
— Chirag singh parmar (@chiragsingh512) May 23, 2019
(INC District president ,Sehore Bhopal)@digvijaya_28 @JaiveerShergill @brajeshabpnews @INCMP @JaiveerShergill pic.twitter.com/kCtcRXgmRw
बता दें की लोकसभा चुनाव के आये नतीजों में बीजेपी को ज़बरदस्त जीत मिली है। प्रदेश में कुल 29 सीटों में से 28 पर बीजेपी के प्रत्याशी विजयी रहे हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सिर्फ एक छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर ही जीत हासिल की ।