Review: गुदगुदाते हुए आपका मनोरंजन करेगी कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की ‘लुका छुपी’

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
Review: गुदगुदाते हुए आपका मनोरंजन करेगी कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की ‘लुका छुपी’

कलाकार- कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, विनय पाठक

निर्देशक- लक्ष्मण उतेकर

मूवी टाइप- कॉमेडी, रोमांस

रेटिंग- ***

लिव इन रिलेशनशिप को हमारे कानून ने भले ही मान्यता दे दी हो, मगर आज भी समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग उसे अच्छी नजर से नहीं देखता है। लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले प्रेमी जोड़ों कौन कौन सी परेशानियों का सामना पड़ता है यह कार्तिक आर्यन और कृति सनोन की फिल्म ‘लुका छुपी ‘ में बड़े मजेदार अंदाज़ में दिखाया गया है। कार्तिक आर्यन और कृति सनोन पहली बार बड़े परदे पर साथ आ रहे है। इसके पहले भी बॉलीवुड में इस विषय पर फिल्म बन चुकी है लेकिन लुका छुपी में इस विषय को कॉमेडी और रोमांस के तड़के के साथ परोसा गया है।

फिल्म की कहानी मथुरा से शुरू होती है। गुड्डू उर्फ़ कार्तिक जो एक रिपोर्टर की भूमिका में है, जिसे रश्मि उर्फ़ कृति से प्यार हो जाता है जो उसी के ऑफिस में काम करती है। दोनों शादी करने से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला करते है। वही रश्मि के पिता जो कट्टर हिंदूवादी हैं।  पुरानी धारणाओं से भरे हुए हैं और रिलेशनशिप के खिलाफ रहते है। दोनों अपने परिवार से बचने के लिए लिव इन में रहते है और छिप छिप कर प्यार करते है। किस तरह दोनों लुका छुपी करते हुए प्यार करते है इससे सम्बंधित सीन्स को फिल्म में बड़े अच्छे तरीके से दिखाया गया है। किस तरह अपने घरवालों से झूठ बोलते है और आखिर में क्या गुड्डू और रश्मि की शादी होती है या नहीं इसके लिए आपको फिल्म सिनेमाघरों में देखनी होगी।

लिव इन रिलेशनशिप में क्या अच्छाइयाँ और बुराइयां होती है यह फिल्म में बखूबी दिखाया है। फिल्म में कार्तिक और कृति के बीच की केमिस्ट्री काफी अच्छी दिखाई गई है। फिल्म में कार्तिक की कॉमिक टाइमिंग अच्छी है और एक्सप्रेशन लजवाब है। कृति ने रश्मि का रोल बखूबी निभाया है। इसके अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी है वो जब जब स्क्रीन पर आते है आपको हंसने पर मजबूर का देते है। फिल्म में आपको अपारशक्ति खुराना का रोल भी काफी पसंद आएगा। फिल्म में पंच लाइनर काफी मजेदार है।  

लुका छुपी के गाने तो रिलीज होते ही लोगों के दिल में जगह बना चुके हैं। करीब 2 घंटे की इस फिल्म में आप कही भी बोर नहीं होते है। मॉडर्न जमाने के हिसाब से दिखाया गया रिलेशनशिप आपको पसंद आएगा। मॉडर्न जमाने के लोगो को यह फिल्म काफी पसंद आएगी। फिल्म में रोमांस के साथ कॉमेडी का तड़का हिट साबित होता दिखाई दे रहा है। अनुमान लगा सकते है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कामयाबी हासिल करेगी।

GO TOP