अभी विश्वकप चल रहा है और पूरी दुनिया पर विश्वकप का खुमार चढ़ा हुआ है। इस बार विश्वकप इंग्लैंड में हो रहा है और विश्व की सभी टीम मैच में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हम अगर भारतीय टीम की बात करे तो अभी तक टीम इंडिया इस विश्वकप में अजेय रही है और 11 अंक के साथ विश्वकप में बढ़त बनायीं हुई है।
कुछ दिनों से यह अटकले चल रही थी कि भारतीय टीम 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भगवा जर्सी पहनेगी। इन अटकलों को BCCI ने कल रात पूर्ण विराम देते हुए पुष्टि कर दी है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय टीम भगवा रंग की जर्सी पहनेगी। BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल के माध्यम से ट्वीट करके इसकी पुष्टि की है साथ ही जर्सी का फर्स्ट लुक भी जारी किया है।
Presenting #TeamIndia's Away Jersey 🤩🤩🇮🇳🇮🇳 What do you make of this one guys? #TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/TXLuWhD48Q
— BCCI (@BCCI) June 28, 2019
अब बात आती है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी जर्सी का कलर क्यों चेंज किया है? तो आपको हम बताते है। ऐसा एक नियम के अनुसार हुआ है। जब कोई दो टीम की जर्सी का कलर एक जैसा हो तो दर्शको में भ्रम उत्पन्न होगा और इस भ्रम को दूर करने के लिए ICC ने नियमानुसार भारतीय टीम की जर्सी का कलर चेंज किया है। इस नियम में जो मेजबान टीम होती है उस टीम की जर्सी का कलर चेंज नहीं होता है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मैच में इंग्लैंड की टीम मेजबान है।
जानकारी दे दें कि भारत और अफग़ानिस्तान के बीच इस विश्व कप में जो मैच हुआ था उसमे भी अफग़ानिस्तान ने अपनी जर्सी का रंग बदला था और उस मैच में भारतीय टीम को मेजमान माना गया था। इसलिये उस मैच में भारतीय टीम की जर्सी का रंग नहीं बदल था।