सिलसिलेवार तरीके से जानिए 27 फ़रवरी को पाक हमले के बाद से अब तक कब क्या हुआ?

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
सिलसिलेवार तरीके से जानिए 27 फ़रवरी को पाक हमले के बाद से अब तक कब क्या हुआ?

कल शाम 9 बजकर 20 मिनट के करीब भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी हिरासत से छूटते हुए भारतीय सीमा में वापिस लौट गए। हालांकि अभिनंदन के वापिस भारत लौट जाने से पूरे घटनाक्रम में एक ठहराव आता नजर आ रहा है पर अभी भी पाकिस्तान और भारत के बीच टेंशन बरकरार है। बहरहाल अभिनंदन के वापिस भारत लौट जाने के बाद उस पूरी घटना को भारतीय वायुसेना की तरफ से बताया गया है जिसकी वजह से अभिनन्दन पाकिस्तान की कैद में पहुँच गए थे।

बता दें की यह पूरा घटनाक्रम करीब 55 घंटे तक चला। इस पूरे घटनाक्रम को  ‘डायरी ऑफ़ इवेंट’ के नाम से भारतीय वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक थ्रेड के रूप में साझा किया गया। इस थ्रेड के पहले ट्वीट में बताया गया की “27 फ़रवरी 2019 को 10:00 बजे के क़रीब भारतीय वायु सेना के रडार पर पाकिस्तानी वायु सेना के विमानों के भारत के झांगर इलाके की तरफ आने के सिग्नल मिले। उन्होंने भारतीय वायु क्षेत्र में राजौरी के पश्चिम में सुंदरबनी की तरफ से घुसपैठ की।”

इसके बाद इसी ‘डायरी ऑफ़ इवेंट’ थ्रेड के दूसरे ट्वीट में बताया गया की “ पाकिस्तान की तरफ से आने वाले विमान अलग-अलग लेवल पर थे। इंडियन एयरफ़ोर्स से MiG-21 Bison, Su-30MKI, और Mirage-2000 को घुसपैठियों को इंटरसेप्ट करने का कार्य सौंपा गया। पाकिस्तानी एयरफ़ोर्स के विमान भारतीय मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन भारतीय वायु सेना के विमानों ने उन्हें इंटरसेप्ट किया और उनकी योजना पर पानी फेर दिया।”

‘डायरी ऑफ़ इवेंट’ थ्रेड के तीसरे ट्वीट में बताया गया की “हालाँकि, पाकिस्तानी बम इंडियन आर्मी फॉर्मेशन कम्पाउंड में तो गिरे, लेकिन उनसे हमारे सैन्य ठिकानों को कोई क्षति नहीं पहुँची। इसके बाद हवाई लड़ाई में पाकिस्तान का एक F16 भारत के MiG-21 Bison द्वारा मार गिराया गया। F16 क्रैश करते हुए लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पार जा गिरा।”

इसके बात के ट्वीट में बताया गया की “भारतीय वायु सेना ने अपने मिग को इस लड़ाई में खो दिया और हमारे पायलट सुरक्षित इजेक्ट हो गए। उनका पैराशूट हवा के कारण पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में जा गिरा जहाँ उन्हें पाकिस्तानी सेना ने बंदी बना लिया।”

अपने आखिरी ट्वीट में वायुसेना की तरफ से विंग कमांडर अभिनंनदन की भारत वापसी की बात लिखते हुए कहा गया की “विंग कमांडर अभिनंनदन अब हमारे साथ हैं। भारतीय वायु सेना अपने एयर वॉरियर अभिनंदन पर गर्व करती है।”

GO TOP