कल शाम 9 बजकर 20 मिनट के करीब भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी हिरासत से छूटते हुए भारतीय सीमा में वापिस लौट गए। हालांकि अभिनंदन के वापिस भारत लौट जाने से पूरे घटनाक्रम में एक ठहराव आता नजर आ रहा है पर अभी भी पाकिस्तान और भारत के बीच टेंशन बरकरार है। बहरहाल अभिनंदन के वापिस भारत लौट जाने के बाद उस पूरी घटना को भारतीय वायुसेना की तरफ से बताया गया है जिसकी वजह से अभिनन्दन पाकिस्तान की कैद में पहुँच गए थे।
बता दें की यह पूरा घटनाक्रम करीब 55 घंटे तक चला। इस पूरे घटनाक्रम को ‘डायरी ऑफ़ इवेंट’ के नाम से भारतीय वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक थ्रेड के रूप में साझा किया गया। इस थ्रेड के पहले ट्वीट में बताया गया की “27 फ़रवरी 2019 को 10:00 बजे के क़रीब भारतीय वायु सेना के रडार पर पाकिस्तानी वायु सेना के विमानों के भारत के झांगर इलाके की तरफ आने के सिग्नल मिले। उन्होंने भारतीय वायु क्षेत्र में राजौरी के पश्चिम में सुंदरबनी की तरफ से घुसपैठ की।”
#DiaryofEvents: On 27 Feb 19 at around 1000 hrs IAF radars detected a large package of PAF aircraft heading towards the Indian territory towards general area Jhangar. They breached the Indian airspace west of Rajauri in Sunderbani Area. (1/5)
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 1, 2019
Details on https://t.co/yUXMuzlovQ
इसके बाद इसी ‘डायरी ऑफ़ इवेंट’ थ्रेड के दूसरे ट्वीट में बताया गया की “ पाकिस्तान की तरफ से आने वाले विमान अलग-अलग लेवल पर थे। इंडियन एयरफ़ोर्स से MiG-21 Bison, Su-30MKI, और Mirage-2000 को घुसपैठियों को इंटरसेप्ट करने का कार्य सौंपा गया। पाकिस्तानी एयरफ़ोर्स के विमान भारतीय मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन भारतीय वायु सेना के विमानों ने उन्हें इंटरसेप्ट किया और उनकी योजना पर पानी फेर दिया।”
#DiaryofEvents: On 27 Feb 19 at around 1000 hrs IAF radars detected a large package of PAF aircraft heading towards the Indian territory towards general area Jhangar. They breached the Indian airspace west of Rajauri in Sunderbani Area. (1/5)
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 1, 2019
Details on https://t.co/yUXMuzlovQ
‘डायरी ऑफ़ इवेंट’ थ्रेड के तीसरे ट्वीट में बताया गया की “हालाँकि, पाकिस्तानी बम इंडियन आर्मी फॉर्मेशन कम्पाउंड में तो गिरे, लेकिन उनसे हमारे सैन्य ठिकानों को कोई क्षति नहीं पहुँची। इसके बाद हवाई लड़ाई में पाकिस्तान का एक F16 भारत के MiG-21 Bison द्वारा मार गिराया गया। F16 क्रैश करते हुए लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पार जा गिरा।”
Although PAF bombs have fallen in Indian Army Formation compounds however they were unable to cause any damage to our Military Installations.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 1, 2019
In the aerial combat that ensued one F-16 of PAF was shot down by an IAF MiG-21 Bison. The F-16 crashed and fell across the LOC. (3/5) pic.twitter.com/bP2hXnIDd4
इसके बात के ट्वीट में बताया गया की “भारतीय वायु सेना ने अपने मिग को इस लड़ाई में खो दिया और हमारे पायलट सुरक्षित इजेक्ट हो गए। उनका पैराशूट हवा के कारण पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में जा गिरा जहाँ उन्हें पाकिस्तानी सेना ने बंदी बना लिया।”
The IAF lost one MiG-21 in the aerial engagement & the Pilot ejected safely, his parachute drifted into POJ&K where he was taken into custody by Pakistan Army. (4/5)
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 1, 2019
अपने आखिरी ट्वीट में वायुसेना की तरफ से विंग कमांडर अभिनंनदन की भारत वापसी की बात लिखते हुए कहा गया की “विंग कमांडर अभिनंनदन अब हमारे साथ हैं। भारतीय वायु सेना अपने एयर वॉरियर अभिनंदन पर गर्व करती है।”
We have Wg Cdr Abhinandan back with us.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 1, 2019
Indian Air Force is proud of our Airwarrior #Abhinandan. (5/5)#WelcomeHomeAbhinandan