केदारनाथ की जिस गुफा में पीएम मोदी ठहरे थे, जाने वहां कैसी थी सुविधाएँ, कितना है किराया?

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
केदारनाथ की जिस गुफा में पीएम मोदी ठहरे थे, जाने वहां कैसी थी सुविधाएँ, कितना है किराया?

लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने भी कई जगहों पर चुनाव प्रचार किये साथ ही रैलियों में भी शामिल हुए। लेकिन जैसे ही चुनाव प्रचार का समय ख़त्म हुआ पीएम मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ पहुंच गए। वहां उन्होंने गुफा में कुछ समय बिताया। चलिए आज आपको इस गुफा के बारे में बताते है जहाँ पीएम मोदी रुके थे।

इस गुफा का नाम रुद्र मेडिटेशन केव है। इस गुफा में एक दिन रुकने के आपको 900 रूपये लगते हैं। इसे चट्टान को काटकर बनाया गया है। इसकी खास बात है की कोई भी इस गुफा में जा सकता है। यहां कई सुविधाएँ भी दी गयी है जैसे कि यहाँ टॉयलेट,बेड, टेलीफोन, 24 घंटे बिजली आदि उपलब्ध है। जब पीएम मोदी यहाँ रुकने वाले थे तो विशेष तौर पर इसे तैयार कराया गया था। इतना ही नहीं यहां CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। इस गुफा के बाहर सुरक्षा गार्ड्स के लिए भी कैंप बनाया गया था।

पर्यटकों के लिए इस गुफा को बनाया गया था परन्तु इसे बहुत कम लोग ही देखने आ रहे थे।अब पीएम मोदी के यहाँ रुकने के बाद यह आशा की जा रही है की यहाँ आने वाले लोगो की संख्या में इज़ाफा हो सकता है।

बता दें कि इस गुफा में रुकने के लिए आपको फिट होना होगा तभी आप इस गुफा में समय गुजार सकते है। आपकी मेडिकल जाँच के बाद ही आप इस गुफा में रुक सकते है।गुप्तकाशी में मेडिकल जाँच कराने की सुविधा भी है। इस गुफा को गढ़वाल मंडल विकास निगम ने टूरिज्म के लिए खोल दिया है।

इस गुफा की खास बात यह है कि यह पांच मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी है। इस गुफा के निर्माण में 8 लाख रुपये से अधिक का खर्च आया है। इसके अतिरिक्त यह समुद्र तल से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर है। केदारनाथ में इस गुफा की भांति ही अन्य पांच गुफाओं का भी निर्माण किया जायेगा। ट्रायल के तौर पर यह गुफा बनाया गया है। आप इस गुफा में अधिक से अधिक तीन दिन के लिए बुकिंग करा सकते है।

इस गुफा में आपको बिजली और पानी की सुविधाएँ मिलेगी साथ ही सुबह की चाय के साथ ब्रेक फास्ट, दिन के समय लंच, शाम की चाय और डिनर भी उपलब्ध रहेगा। इतना ही नहीं GMVN का स्टाफ 24 घंटे गुफा में सेवा देने के लिए तैयार रहता है। इस गुफा में टेलीफोन की सुविधा भी रहती है। एक बार इस गुफा में आप ज़रूर जाए।

GO TOP