कार्तिक आर्यन और कृति सेनन करेंगे लिव-इन रिलेशनशिप में रह कर ‘लुका छुपी’

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन करेंगे लिव-इन रिलेशनशिप में रह कर ‘लुका छुपी’

पिछले दिनों की फिल्म निर्देशित लक्ष्मण उतेकर ने अपनी फिल्म 'लुका छुपी’ का पोस्टर जारी किया था। इसमें फिल्म के दोनों एक्टर्स कार्तिक आर्यन और कृति सेनन एक-दूसरे के होंठ पर उँगलियों से मुंह बंद रखने जैसा पोज़ दे रहे थे और कृति के हाथ में वरमाला भी दिख रही थी। यह पोस्टर दिखने में कुछ इंट्रेस्टिंग लग रहा था।

आज इसी दिलचस्प फिल्म का ट्रेलर लांच कर दिया गया है। जी हाँ कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की मूवी 'लुका छुपी' का ट्रेलर आज रिलीज़ हो चूका है। इस फिल्म के जरिये कार्तिक आर्यन और कृति सेनन पहली बार बड़े परदे पर एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी  लिव-इन रिलेशनशिप ड्रामा के आसपास घूमती नज़र आ रही है।

फिल्म में कार्तिक अपने होमटाउन ग्वालियर के लड़के का किरदार निभा रहे है जो एक टीवी चैनल का स्टार रिपोर्टर है और कृति मथुरा की रहने वाली एक सामान्य लड़की है, जो दिल्ली से पढ़कर आती है। ट्रेलर में ऐसा दिखाया गया है की कार्तिक उर्फ़ गुड्डू जो कृति से शादी करना चाहते है और वो कृति को प्रोपोज़ भी कर देते है। लेकिन कृति गुड्डू को शादी के बजाय लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए सुझाव दे डालती है। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में आ जाते है पर दुनिया के दुनिया के लिए शादीशुदा जोड़े की तरह काम करते हैं।

अपने लिव-इन को छुपाने के चक्क्र में उन्हें अपने परिवार से कई सारे झूठ भी बोलने पड़ते है शायद इसलिए इस पूरे ड्रामे को 'लुका छुपी’ नाम दिया गया है। यह दोनों में एक्टर्स फिल्म में इतनी धमाचौकड़ी मचाते हैं कि आप इन्हे देखकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।

बता दें की इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। दिनेश विजन फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, जिनकी पिछली फिल्म ‘स्त्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। पहले इस फिल्म का नाम मथुरा लाइव रखने वाले थे लेकिन इसका नाम लुका छुपी फाइनल हुआ।

पिछले साल कार्तिक की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी सुपरहिट साबित हुई थी और कृति की फिल्म बरेली की बर्फी ने भी लोगो को खूब हंसाया था। अब देखना होगा यह दोनों परदे पर किस तरह ‘लुका छुपी’ करके लोगो का दिल जीतते है। यह फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज़ होगी।

GO TOP