सिद्धू का उड़ता तीर अब कपिल शर्मा ने अपने ऊपर लिया, सोशल मीडिया पर हो रहा है विरोध

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
सिद्धू का उड़ता तीर अब कपिल शर्मा ने अपने ऊपर लिया, सोशल मीडिया पर हो रहा है विरोध

आजकल देश के प्रति कोई भी असंवेदनशील बयान दे कर बच नहीं सकता है। जब पुलवामा हमले के बाद पूरा देश पाकिस्तान के प्रति गुस्से में था ऐसे समय में पहले सिद्धू ने असंवेदनशील बयान दिया और अब कपिल शर्मा उनके बचाव में आ गए हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू हर बार अपनी हरकतों के कारण सुर्ख़ियों में रहते है। हाल ही में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था की कुछ आतंकवादियों के लिए पूरे देश को दोष नहीं दे सकते है। इस बयान के बाद सिद्धू एक बार फिर विवाद में आ गए। लोगो ने उनके खिलाफ ट्वीटर पर #boycottsidhu का ट्रेंड भी चला दिया। जिसके बाद सिद्धू को कपिल शर्मा के शो से निकाल दिया था। अब सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली है।

सिद्धू के शो छोड़ने के बाद इस मुद्दे पर कपिल शर्मा का पहली बार बयान सामने आया है।कपिल ने सिद्धू के समर्थन में ऐसा कुछ कहा जिसे सुनकर आप दंग रहे जायँगे आप।अपने दिए हुए बयान के बाद कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर घिरे हुए है।

बता दे कपिल शर्मा चंडीगढ़ में ड्रग्स के खिलाफ किसी कार्यक्रम में गए थे। वहां मीडिया से बातचीत के दौरान कपिल ने सिद्धू का समर्थन करते हुए मीडिया से कहा, “आतंकवाद के खिलाफ ठोस हल निकाला जाना चाहिए। हर छोटी छोटी बात के लिए इसे बैन कर दो, सिद्धू जी को निकाल दो नहीं करना चाहिए। आप ही बताये सिद्धूजी को निकालने से यह समस्या हल होगी क्या? इतने समझदार सिद्धू जी है ऐसा हुआ तो वे खुद ही शो छोड़कर चले जाएँगे। इस तरह लोगो को गुमराह किया जा रहा है। इसलिए हमेशा मुद्दे की बात करो इधर उधर की नहीं।” इस इवेंट का कपिल का वीडियो नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर शेयर किया-

बता दे कपिल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर अब बवाल मचा हुआ है। साथ ही लोग अब सोनी चैनल को अनसब्सक्राइब करने की बात कर रहे हैं और ट्विटर पर #boycottkapilsharma का ट्रेंड चल रहा है। लोग अब कपिल शर्मा के खिलाफ आ खड़े हुए है।

GO TOP