किंग ऑफ़ कॉमेडी के नाम से जाने वाले कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी हरकतों के कारण सुर्ख़ियों में आ चुके है। इसके पहले कपिल अपने शो के फेवरेट करैक्टर गुत्थी उर्फ़ सुनील ग्रोवर से लड़ने के कारण सुर्खियों में आये थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपिल ने दारू पीकर सुनील ग्रोवर से कहा कि तू है कौन? तू मेरा नौकर है और गालियां भी दी फिर इनके बीच हाथ पायी भी हुई थी। जिसके कारण सुनील ने शो छोड़ दिया और कपिल शर्मा के शो की टीआरपी गिर गई जिसके कारण आखिर में शो ही बंद करना पड़ा था।
पिछले साल कपिल ने अपने शो को सोनी टेलेविज़न पर रीलॉन्च किया और दर्शको ने भी कपिल की वापसी को सराहा और उन्हें प्यार दिया। पिछले दिनों जब कपिल के शो पर अभिनेत्री सनी लिओन आई तब कुछ ऐसा हुआ की कपिल फिर से विवादों में आ गए। दरअसल कपिल के शो पर सनी लियोन अपने नए गाने 'लव एक्सीडेंट' का प्रोमशन करने आई, इस गाने की खास बात यह है की इस गाने में कृष्णा अभिषेक भी नज़र आ रहे है जो कपिल के शो का हिस्सा है।
अब यह तो हम सब जानते है की कपिल अक्सर अपने शो पर आने वाली महिलाओं का मजाक उड़ाते रहते है और उनसे फ्लर्ट करते है। ठीक उसी तरह कपिल ने सनी लियोन की खूबसूरती को देखकर फ्लर्ट करते हुए इतना खो गए थे की उन्होंने सनी की खूबसूरती और ड्रेस की तुलना 'इटालियन सॅास विद व्हाइट पास्ता' से कर डाली । इस बात को सनी ने हंस के टाल दिया था। लेकिन फेन्स को कपिल की यह बात अच्छी नहीं लगी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ की कपिल ने महिलाओं को लेकर अपनी टिपण्णी दी और कमेंटबाजी की है। यंहा तक की कपिल ने इसके पहले प्रेग्नेंट महिलाओं के ऊपर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां कर चुके हैं। इसके अलावा कपिल ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और सिंगर मोनाली ठाकुर जैसी महिलाओं पर भी कमेंट कर चुके है।