नकली घोड़े पर शूटिंग वाले वीडियो पर कंगना रनौत का उड़ा मजाक, फैन ने दिया ट्रोल को जवाब

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
नकली घोड़े पर शूटिंग वाले वीडियो पर कंगना रनौत का उड़ा मजाक, फैन ने दिया ट्रोल को जवाब

25 जनवरी को रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। इस फिल्म में सभी ने कंगना ने काम की तारीफ की है। लेकिन फिल्म कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में रही थी। फिर चाहे फिल्म की शूटिंग की बात हो या फिल्म रिलीज़ की बात हो।

हाल ही में किसी ने मणिकर्णिका फिल्म की शूटिंग के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर लीक कर दिया था। इस सीन में कंगना घोड़े पर बैठे हुए हाथ में तलवार लेकर दुश्मनो की तरफ बढ़ रही है। बता दे इस दृश्य के लिए जो घोड़ा इस्तेमाल किया गया था वो असली नहीं बल्कि नकली बनाया गया था। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कई लोगो ने कंगना का मजाक बनाना शुरू कर दिया। यह वीडियो दखकर आपको भी हंसी आ जायगी। ये रहा वीडियो -

बहरहाल कई लोगों ने कंगना के इस वीडियो को देख कर उनका मज़ाक उड़ाया। कुछ लोग तो इसलिए भी कंगना का मजाक उड़ा रहे थे क्योंकि वे राष्ट्रवाद पर खुल कर अपनी राय रखती हैं और अलगाववादी विचारधारा वाले लोगों के खिलाफ भी बोलने में गुरेज नहीं करती हैं। बता दें की मजाक बनाते हुए लोगों ने लिखा की कंगना को हॉर्स राइडिंग नहीं  आती है। लेकिन ट्विटर पर कंगना के एक फैन ने कुछ वीडियो शेयर किया है जिसमे कंगना रनौत की हॉर्स राइडिंग स्किल्स को आप साफ़ साफ़ देख सकते है।

कंगना के फैन ने वीडियो शेयर करते हुआ लिखा की “यह वीडियो उन सभी हेटर्स के लिए और उन सभी के लिए जो सोशल मीडिया पर कंगना का मजाक उड़ा रहे है। आप देख सकते है कंगना असली में हॉर्स रोडिंग की ट्रेनिंग ली है और फिल्म के सारे एक्शन स्टंट कंगना ने खुद किये है। बता दे नकली घोड़े का इस्तेमाल इसलिए किया गया क्योंकि उन्हें कंगना के क्लोज अप शॉट शूट करना था। जो लोग अनपढ़ है उन्हें नहीं पता यह फिल्म शूटिंग की टेक्निक का हिस्सा है।”

जो लोग कंगना को हेट करते है वो लोग सोशल मीडिया पर कंगना का मजाक उड़ा रहे है। बता दे कंगना ने फिल्म में एक्शन सीन्स को फिल्माने के लिए घुड़सवारी के साथ साथ तलवार बाज़ी भी सीखी थी। फिल्म के कई सीन्स के दौरान कंगना को चोट भी लग गई थी। आखिरकार कंगना झाँसी की रानी बनकर फ़िल्मी परदे पर जबरदस्त हिट साबित हुई।

GO TOP