बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक्टिंग के अलावा अपने कपड़ों और फैशन को लेकर सुर्ख़ियों में हमेशा बनी रहती हैं। हाल ही में कंगना रनौत की एक नई तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में कंगना ने कॉटन की साड़ी के साथ ब्लेजर पहना है और हाथ में उनके प्राडा का बैग है। कंगना की बहन रंगोली ने खुलासा किया है कंगना ने मात्र 600 रूपए की साड़ी पहनी है।
बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर कंगना की तस्वीर शेयर कर लिखा है की- 'जयपुर जाते वक्त कंगना ने आज जो साड़ी पहनी थी वो केवल 600 रुपए की है, इसे उन्होंने कोलकाता से ख़रीदा था। उन्हें जानकर आश्चर्य हुआ कि अच्छा ऑर्गेनिक कॉटन कितने कम दाम में मिल जाता है। उनका दिल भी यह जानकर टूट गया कि कितनी मेहनत लोग करते हैं और कितना कम कमा पाते हैं।'
इसके अलावा रंगोली चंदेल ने एक और ट्वीट किया है। जिसमे उन्होंने लोगो से आग्रह किया है कि इंटरनेशनल ब्रांड्स का बहिष्कार करें और अपने कारीगरों का समर्थन करें। रंगोली ने ट्वीट कर लिखा- 'कृपया अपने कारीगरों का समर्थन करें, इससे पहले इंटरनेशनल ब्रांड उनसे यह सब भी छीन लें।'
रंगोली के इस ट्वीट के बाद से यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने लिखा की अपनी बहन कंगना के हाथ में प्राडा का बैग है जो की इंटरनेशनल ब्रांड है।