पहली बार इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सबस्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर 59 रन बनाये और रचा इतिहास

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
पहली बार इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सबस्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर 59 रन बनाये और रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे प्रसिद्ध एशेज टेस्ट सीरीज चल रही है जिसमे सबस्टीट्यूट खिलाड़ी के लिए कुछ नए नियम को शामिल किया गया है। एशेज के पहले मैच में हालांकि इन नियमों का इस्तेमाल नहीं हुआ पर दूसरे मैच में इसका इस्तेमाल करना पड़ा। इस मैच में चोटिल स्टीव स्मिथ की जगह सबस्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे मार्नस लाबुशेन ने एक नया इतिहास रच दिया।

बता दें कि आईसीसी ने सबस्टीट्यूट खिलाड़िओं को लेकर जो नए नियम लागू किये हैं उनके मुताबिक अगर खेल के दौरान खिलाड़ी के सिर या गर्दन पर चोट लगती है तो उसकी जगह आने वाला खिलाड़ी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतर सकता है। इससे पहले के नियमों के अनुसार सबस्टीट्यूट खिलाड़ी सिर्फ रनर या फिर फील्डर के तौर पर ही अपना योगदान दे सकता था।

बहरहाल नियमों के बदलने के बाद हुए एशेज टेस्ट सीरीज के इस दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने सबस्टीट्यूट बल्लेबाज के तौर पर पहली बार मैदान में उतरे और 59 रनों की पारी खेलकर ऐसा करने वाले इस्तिहास के पहले क्रिकेटर बन गए।

सबस्टीट्यूट खिलाड़ियों के इतिहास पर नजर डाले तो पता चलेगा की साल 1884 में पहली बार सबस्टीट्यूट खिलाड़ी का इस्तेमाल क्रिकेट मैदान में हुआ था।  इस दौरान सबस्टीट्यूट खिलाड़ी के रूप में बिली मर्डोक ने लॉर्ड्स टेस्ट में विरोधी टीम का कैच भी पकड़ा था।

इसके अलावा साल 2005 में सबस्टीट्यूट खिलाड़ी के रूप में ब्रैड हॉग में लीड्स वनडे मैच में एंड्रयू स्‍ट्रॉस का विकेट जहतजा था। यह वनडे क्रिकेट के में इतिहास में सबस्टीट्यूट खिलाड़ी का पहला इस्तेमाल था। उस मैच में ब्रैड हॉग मैथ्यू हैडन के स्थान पर मैदान में उतरे थे।

GO TOP