कंगना रनौत ने लिया रणबीर कपूर और आलिया को आड़े हाँथ

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
कंगना रनौत ने लिया रणबीर कपूर और आलिया को आड़े हाँथ

कंगना रनौत बारे में अधिकांश लोग जानते है की वह किसी के विरुद्ध बोलने से पीछे नहीं हटती है फिर चाहे वह बड़े से बड़े कलाकार क्यों न हो उन्हें उनके सामने भी डर नहीं लगता है। आपको बता दे की अपनी इस आदत के कारण ही उन्होंने  'मणिकर्णिका' की सक्सेस पार्टी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ विवाद खड़ा कर दिया। कंगना ने रणवीर को गैरजिम्मेदार बताते हुए कहा की वह राजनैतिक मुद्दों पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं करते है।

आलिया से जब इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने भी बहुत ही चतुराई से इसका जबाब दिया और क्यों न देती जब भी जरुरत पड़ी है आलिया ने कंगना के सवालो का जबाब जरूर दिया है फिर इस बार तो बात रणवीर के विषय में थी।

आलिया ने सबसे पहले तो कंगना की तारीफ की और कहा की जितनी सरलता से वह खुलकर बोल देती है ऐसी खूबी मुझमे नहीं है। हलाकि वह एक तरह से सही भी है। अपने विचार व्यक्त करते हुए आलिया कहती है की कभी कभी ऐसा हो जाता है जब हम  बैकस्टेप ले जाते है क्योंकि हमें लगता है की क्यों फालतू में कुछ बोलना इसलिए हम टाल जाते है। इसका ये मतबल नहीं है की हम किसी चीज पर विचार नहीं करते है। बस कुछ लोग अपने विचारो को अपने अंदर ही रखना चाहते है।

आलिया ने बताया की  ' मुझसे अक्सर मेरे पापा कहते हैं कि हर कोई दुनिया में हर बात पर अपने विचार रखता है। तुम अगर नहीं रखोगी तो उससे फर्क नहीं पड़ेगा।'

अब आप सोच रहे होंगे की कंगना ने रणवीर के बारे में ऐसा क्या बोल दिया? तो आपको बता दे की उन्होंने कहा की 'रणबीर कपूर कहते हैं कि हम पॉलिटिक्स के बारे में क्यों बोलें? हमने क्या किया? हमने कुछ नहीं किया। इस पर कंगना ने कहा ऐसे नहीं चलता, आपको जिम्मेदार बनना पड़ता है। आपको पता है कि देश के कारण ही आपका घर है। यह देशवासियों का ही पैसा है, जिससे आप मर्सिडीज में बैठते हैं। आप इस तरह की बात कर कैसे सकते हैं?'

GO TOP