जम्मू-कश्मीर के गांदबरल में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने मार गिराया एक आतंकी

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
जम्मू-कश्मीर के गांदबरल में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने मार गिराया एक आतंकी

जम्मू कश्मीर आर्टिकल 370 हटने के बाद आतंकी हमले और मुठभेड़ में कमी आई है। लेकिन हाल ही में जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले के गुंड इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर आई है। इस मुठभेड में एक आतंकी मारा गया है। पिछले हफ्ते ही भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कश्मीर के गांदरबल जिले के गुंड इलाके में कुछ आतंकवादी छिपे हुए है। जिसके बाद से ही सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को जैसे ही आतंकी दिखे  सुरक्षाबलों ने उन पर फायरिंग करना शुरू कर दी।

‌आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर जवाबी हमला किया। इस दौरान मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। हालाँकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। ख़ुफ़िया रिपोर्ट से पता पड़ा की ये आतंकी लश्कर ए तैयबा के है। हालाँकि खबर है अभी भी 3-4 आतंकी छिपे हुए है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। और पुरे इलाके में जांच पड़ताल की जा रही है।  

आपको बता दे कश्मीर में पिछले 48 घंटों में अब तक चार आतंकी मारे गए हैं। इससे पहले उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार शाम से शुरू हुई मुठभेड़ सोमवार तक चली जिसमें दो आतंकी ढेर कर दिए गए।कश्मीर जिले के लाडूरा गांव में यह मुठभेड़ हुई थी।

GO TOP