जम्मू पुलिस की मुस्तैदी से चंद घंटों में पकड़ाया बस धमाके का आरोपी, हिज्बुल मुजाहिदीन का निकला हाँथ

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
जम्मू पुलिस की मुस्तैदी से चंद घंटों में पकड़ाया बस धमाके का आरोपी, हिज्बुल मुजाहिदीन का निकला हाँथ

जम्मू शहर में आये दिन वारदाते होती रहती है |आज जम्मू के भीड़ भाड़ वाले बस स्टेण्ड पर भी हादसा हुआ | इस इलाके में एक युवक ने ग्रेनेड से धमाका किया| आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है | इस घटना में ३२ लोग घायल हुए है और १ किशोर की मृत्यु हो गयी है जो की उत्तराखंड के हरिद्वार का निवासी था साथ ही अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमे  ४ लोगो की हालत ‘‘गंभीर’’ है| इन घायलों में बिहार के २, छत्तीसगढ़ एवं हरियाणा के १ -१ और कश्मीर के 11 व्यक्ति है|

इस ग्रेनेड फेकने वाले आरोपी का नाम यासिर भट्ट है जो की कुलवमा का रहने वाला है |पुलिस ने यह भी बताया की आरोपी यासिर भट्ट ने यह हिज्बुल मुजाहिदीन के कहने पर ही किया है यासिर ने अपना जुर्म काबुल कर लिया है| आरोपी इस हमले को अंजाम देने के लिए सुबह ही जम्मू के लिए आया था |

इस घटना के बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की इस हमले से बस स्टैंड में खड़ी हुयी सरकारी बस को नुकसान हुआ है और जैसे ही विस्फोट हुआ लोगो में हलचल मच गयी| जम्मू के आईजी ने कहा की, "जब भी चौकसी अधिक होती है, हम जांच-पड़ताल सख्त कर देते हैं लेकिन किसी-किसी के उससे बच निकलने की आशंका रहती है और यह ऐसा ही मामला लग रहा है."

पुलिस के अधिकारी ने यह भी बताया की इस तरह के हमले के लिए शहर में किसी प्रकार के कोई इनपुट नहीं है | हमेशा से सामान्य इनपुट तो रहते है जिसके लिए तैनाती भी की जाती है | और हमें जब भी कोई इनपुट मिलता है उस पर हमारे द्वारा कार्य शुरू कर दिया जाता है | परन्तु  इस हमले के कोई स्पष्ट इनपुट नहीं मिले थे |

जानकारी दे दे की  बस स्टैंड इलाके में पिछले साल की मई से लेकर अब तक आतंकवादियों द्वारा हथगोले से यह तीसरा हमला हुआ है | इस हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों का मानना है की यह शहर में  सौहार्द और शांति को बिगाड़ने के प्रयास से किया जा रहा है |

GO TOP