भारत का दवाब रंग लाया, विंग कमांडर अभिनंदन को कल पाकिस्तान से मिलेगी रिहाई

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
भारत का दवाब रंग लाया, विंग कमांडर अभिनंदन को कल पाकिस्तान से मिलेगी रिहाई

आज पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद में बताया की वे भारत से बात करना चाहते हैं और युद्ध बिलकुल नहीं चाहते हैं। इस दौरान बोलते हुए उन्होंने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने की भी बात की है।

गौरतलब है की कल सुबह पाकिस्तान के तीन विमानों ने भारतीय वायुसीमा में घुसने की कोशिश की। जिस कोशिश को नाकाम करते हुए भारत के मिग-21 ने पाक का एफ-16 को मार गिराया। पाक विमानों का पीछा करने के लिए मिग-21 LOC के पार चला गया किंतु दुर्भाग्यवश मिग-21 को क्रेश होता देख उसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने जान बचाने के लिए खुद को इजेक्ट किया और वो पाक सीमा में उतरा जिसके बाद सेना के एयर डिफेन्स सिस्टम ने उन्हें अपना निशाना बना लिया। पर हम आपको बता दे की पाक सेना पायलट अभिनंदन को अपने क़ब्ज़े में लेने के बाद भी उन्हें कोई नुकसान नही पहुंचा सकती न ही उन पर किसी भी तरह का कोई दबाव बना सकती है।

दरअसल जेनेवा संधि के तहत पाक को अभिनंदन को 7 दिन के अंदर भारत को वापस सही सलामत लौटाना ही होगा। जेनेवा संधि के तहत युद्धबंदी से कुछ पूछने के लिए उसके साथ ज़बरदस्ती नहीं की जा सकती। उसके साथ ही किसी भी तरह का अमानवीय व्यवहार नही किया जा सकता। उनके खिलाफ धमकी देने या दबाव बनाने का इस्तेमाल नहीं हो सकता। पर्याप्त खाने और पानी का इंतज़ाम करना उन्हें बंधक रखने वालों की ज़िम्मेदारी होगी उन्हें वही मेडिकल सुविधाएँ भी हासिल होंगी घायल युद्धबंदी की उचित देखभाल जरूरी है।

देश के सामने ऐसे हालात पहली बार नही आये है बल्कि इससे पहले भी कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना के फ्लाइट लेफ्टिनेंट कम्बमपति नचिकेता को भी पाक सेना ने इसी तरह पकड़ लिया था। किंतु युद्धबंदी सम्बन्धी कठोर नियमों के चलते उन्हें आठ दिन में रिहा करना पड़ा। नचिकेता कारगिल वार के अकेले युद्धबंदी थे और उनकी रिहाई के लिए भारत सरकार ने कोशिश की तब उन्हें पाकिस्तान के द्वारा रेडक्रॉस के हवाले कर दिया गया, जो उन्हें भारत वापस लेकर आई थी। इस पर मेजर जनरल रिटायर्ड के के सिन्हा का कहना है की "अगर हमारे पायलट को कुछ भी होता है तो ये जिनेवा एक्ट का उल्लघंन होगा और इंटरनेशनल लेवल पर ये एक क्रीमिनल केस होगा। जिनेवा एक्ट का उल्लंघन पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ेगा।”

बहरहाल अब जब पाकिस्तान की तरफ से यह बयान सामने आ गया है की वे कल अभिनंदन को छोड़ने वाले हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा की आगे भारत पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन खत्म होती है या कुछ अलग होता है।

GO TOP