पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की तेरवीं से पहले भारतीय वायुसेना ने ले लिया पाकिस्तान से बदला

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की तेरवीं से पहले भारतीय वायुसेना ने ले लिया पाकिस्तान से बदला

14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले से हमारे सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हुए थे और इस हमले से हर कोई दुखी था और इसका बदला लेने के लिए पूरा देश सर्जिकल स्ट्राइक 2 की मांग रहे है। भारतीय वायुसेना ने आज सुबह 3:30 बजे के करीब पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी शिविरों पर हमले किए हैं और इन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। इसे सर्जिकल स्ट्राइक नहीं बल्कि एयर स्ट्राइक कहा जा रह है।

ANI की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को सुबह साढ़े 3 बजे 12 मिराज 2000 भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जाकर आतंकवादी कैंपों पर निशाना बनाया।

कहा जा रहा है आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए गए। जानकारी के अनुसार बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद सेक्टरों में एलओसी के पार बड़े धमाके किये गए है। मीडिया के अनुसार केवल 21 मिनट्स में ही आतकंवादियों के सारे कैंप नष्ट कर दिए गए है।  

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में 200 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की उम्मीद जताई जा रही है। भारत की इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आपात बैठक बुलाई है । ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान, भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का जवाब देने के लिए रणनीति बनाने पर भी चर्चा करेगा।

भारत की इस कार्रवाई पर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर के सबसे पहले बताया की भारतीय वायुसेना ने POK स्थित मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की थी।

बहरहाल भारत ने एयर स्ट्राइक कर के दुनिया को बता दिया है की वो अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। पाकिस्तान इस हमले से नहीं सुधरता है तो आगे भी उसे ऐसे ही परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

GO TOP