वैसे तो कारगिल युद्ध के बाद से ही भारत पाकिस्तान के मध्य सीजफायर चल रहा है पर लगभग हर कुछ दिन पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उलंघन की ख़बरें आती रहती है। जब भी पाकिस्तान सीजफायर का उलंघन करता है तब भारत की तरफ से माकूल जवाब दिया जाता है। आज भी भारतीय सेना ने सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से किये गए सीजफायर उलंघन का करारा जवाब दिया है।
पाकिस्तान द्वारा आज किये गए सीजफायर उलंघन के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाक आर्मी के दो आला अधिकारी समेत 12 सैनिकों को ढेर कर दिया। यही नहीं इसके अलावा करीब 22 से भी ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक इस दौरान घायल भी हुए है। ख़बरों के अनुसार पाकिस्तानी आर्मी ने अपने सैनिकों के शवों को रावलपिंडी ले जाने के लिए एम-17 हेलीकॉप्टर का उपयोग किया गया है।
#BREAKING | सीजफायर तोड़ने पर पाकिस्तानी सेना को भारत का करारा जवाब, 12 जवानों को किया गया ढेर
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 22, 2019
रिपब्लिक भारत पर देखें LIVEhttps://t.co/G945HvzM0Z pic.twitter.com/qcdABa4GZY
खुफिया सूत्रों से मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार पता चला है कि अखनूर के सामने पाक सेना के ब्रिगेड हेड क्वार्टर पर 12 कॉफिन देखे गए है। पाक आर्मी ने इन कॉफिन को रावलपिंड़ी तक पहुंचाने के लिए दो एमआई 17 होलीकॉप्टों का उपयोग किया है। बता दें की सुंदरबनी सेक्टर में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी आर्मी के दो ऑफिसर और दस जवान मारे गए थे साथ ही 22 से ज्यादा पाकिस्तानी जवान घायल भी हुए थे।
ख़बरों के अनुसार होली के अवसर पर भी पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आया सुंदरबनी सेक्टर में सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करने लगा। पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में भारतीय सेना के जवान भी शहीद हो गए है। भारतीय शहीद जवान की पहचान जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले के निवासी राइफलमैन यश पॉल के रूप में हुई है।