सरहद पर तनाव के बीच 12 पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय सेना के शेरों ने किया ढेर

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
सरहद पर तनाव के बीच 12 पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय सेना के शेरों ने किया ढेर

वैसे तो कारगिल युद्ध के बाद से ही भारत पाकिस्तान के मध्य सीजफायर चल रहा है पर लगभग हर कुछ दिन पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उलंघन की ख़बरें आती रहती है। जब भी पाकिस्तान सीजफायर का उलंघन करता है तब भारत की तरफ से माकूल जवाब दिया जाता है। आज भी भारतीय सेना ने सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से किये गए सीजफायर उलंघन का करारा जवाब दिया है।

पाकिस्तान द्वारा आज किये गए सीजफायर उलंघन के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाक आर्मी के दो आला अधिकारी समेत 12 सैनिकों को ढेर कर दिया। यही नहीं इसके अलावा करीब 22 से भी ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक इस दौरान घायल भी हुए है। ख़बरों के अनुसार पाकिस्तानी आर्मी ने अपने सैनिकों के शवों को रावलपिंडी ले जाने के लिए एम-17 हेलीकॉप्टर का उपयोग किया गया है।

खुफिया सूत्रों से मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार पता चला है कि अखनूर के सामने पाक सेना के ब्रिगेड हेड क्वार्टर पर 12 कॉफिन देखे गए है। पाक आर्मी ने इन कॉफिन को रावलपिंड़ी तक पहुंचाने के लिए दो एमआई 17 होलीकॉप्टों का उपयोग किया है। बता दें की सुंदरबनी सेक्टर में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी आर्मी के दो ऑफिसर और दस जवान मारे गए थे साथ ही 22 से ज्यादा पाकिस्तानी जवान घायल भी हुए थे।

ख़बरों के अनुसार होली के अवसर पर भी पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आया सुंदरबनी सेक्टर में सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करने लगा। पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में भारतीय सेना के जवान भी शहीद हो गए है। भारतीय शहीद जवान की पहचान जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले के निवासी राइफलमैन यश पॉल के रूप में हुई है।

GO TOP