भारतीय जाँच एजेंसियों को मिली बड़ी कामयाबी, दुबई में पकड़ा गया आतंकी अबू बकर

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
भारतीय जाँच एजेंसियों को मिली बड़ी कामयाबी, दुबई में पकड़ा गया आतंकी अबू बकर

वर्ष 1993 में मुंबई शहर में हुए बम ब्लास्ट की घटना बहुत सारे लोगों को अभी भी याद होगी। इस घटना में आतंकियों के द्वारा सिलसिलेवार बम ब्लास्ट किये गए थे जिससे 257 लोगो की जाने गयी थी और 700 से भी अधिक लोग घायल भी हुए थे। इस घटना के आरोपियों की तलाश अभी तक की जा रही है।

इस घटना को 26 वर्ष बीत चुके हैं और अब जाकर भारतीय जाँच एजेंसी को इस मामले में बहुत बड़ी राहत मिली है। दुबई से 1993 बम ब्लास्ट के एक आतंकी मोस्ट वॉन्टेड अबू बकर को पकड़ लिया गया है। इतना ही नहीं उनके साथ एक और आतंकी को भी गिरफ्तार किया गया है जो ब्लास्ट की घटना को लेकर जिम्मेदार था। इस दूसरे आतंकी का नाम फ़िरोज़ बताया जा रहा है। इन दोनों आतंकी को बहुत जल्द ही भारत लाया जायेगा जिसके लिए पूरी तैयारी शुरू हो गयी है।

अबू बकर का पूरा नाम अबू बकर गफ़ूर शेख है जिसने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से आतंकी ट्रेनिंग ली है। साथ ही यह कई देशों को कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और सोने की स्मगलिंग करता था और इन चीजों को वह मुम्बई व उसके आसपास के इलाकों में बेचा करता था। अबू बकर इसके अलावा आरडीएक्स को लाने का कार्य भी किया करता था। दोनों ही आतंकी मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल थे। इसलिए इनका पकड़ा जाना भारतीय एजेंसियों की बहुत बड़ी कामयाबी है।

आपको जानकारी दे दे की दुबई में स्थित दाऊद इब्राहिम के घर पर हुए धमाकों में अबू बकर का भी हाथ था। अबू बकर के विरुद्ध रेड कॉर्नर नोटिस 1997 में जारी किया गया था। इन आतंकी ने ईरान की महिला से दूसरी शादी की है।  

अब भारतीय एजेंसियों को देखना यह है की इन दोनों आतंकी से भारत को इस हमले के लिए क्या क्या सुचना मिल सकती है। इन आतंकियों से पूछताछ करने पर मुंबई धमाकों से संबंधित कई राज खुलने की भी संभावना बताई जा रही है।

GO TOP