पाकिस्तान हमेशा झूठ बोलने से बाज नही आता। पाक द्वारा हमेशा यही कहा जाता है की हम आतंकवाद का समर्थन नही करते न ही आतंकवादियों का किसी भी रूप में साथ देते है। अब पाक के इस झूठ से पर्दा हटाने के लिए भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने तैयारी कर ली है। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों के पास स्थित आतंकी अड्डों के बारे में जानकारी जुटाई है। सभी जानते है पाक आतंक का गढ़ है आतंक के इस गढ़ में अभी भी 16 आतंकी अड्डे सक्रिय है जो सिर्फ भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है।
भारत सरकार अब अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी इस बात की जानकारी दे रहा है। भारत सरकार और भारतीय सेना द्वारा ये निश्चित कर लिया गया है, की जिस तरह बालाकोट में जैश के ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया था उसी तरह आतंक के इन 16 सक्रिय अड्डो को भी भारत जड़ से खत्म कर देगा। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इन 16 आतंकी अड्डो के बारे में पूरी तरह खुलासा करते हुए बताया है की इन अड्डों में आतंकियों को स्नाइपिंग, वॉटर कॉम्बैक्ट, विस्फोटक डिवाइस बनाने, ड्रोन के इस्तेमाल आदि की ट्रेनिंग दी जाती है।
रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी अड्डे पाक सेना के शिविर के समीप ही है फिर जाहिर सी बात है ये अड्डे पाक सरकार और पाक सेना से छिपे नही हो सकते। इन अड्डों की उपग्रह तस्वीरों और अन्य साक्ष्य की जानकारी दुसरे देशों से साझा की जाएगी जिससे पाकिस्तान के इस आतंक के चेहरे को सभी के सामने लाया जा सके। बालाकोट के अलावा ऐसे पांच अड्डे पाकिस्तान के अंदर हैं. इनमें से तीन अड्डे मानसेरा और दो अड्डे पंजाब में स्थित हैं 11 आतंकी अड्डे अब भी पाक अधिकृत कश्मीर में संचालित हो रहे हैं, जिनमें से पांच मुजफ्फराबाद, पांच कोटली और एक बरनाला में है। इसके अतिरिक्त पाकिस्तान में छह अन्य प्रशिक्षण केंद्र या लॉन्च पैड भी हैं, जहां आतंकियों को भारत में घुसपैठ या कमांडो जैसे हमले करने के लिए तैयार किया जाता है।