इस तरह डायनामाइट लगाकर ढहाया नीरव मोदी का आलीशान बंगला

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
इस तरह डायनामाइट लगाकर ढहाया नीरव मोदी का आलीशान बंगला

पंजाब नेशनल बैंक को लगभग 13700 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी करके विदेश भागे नीरव मोदी के महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग स्थित 100 करोड़ के अवैध बंगले को आज सुबह ध्वस्त कर दिया गया है। रुपण्या नामक नीरव मोदी का बंगला किहिम बीच से लगा हुआ है। नीरव ने इस बंगले को CRZ कानून की अवमानना करके बनाया था। इस बंगले को रायगढ़ जिले के जिलाधिकारी विजय सूर्यवंशी के नेतृत्व में ध्वस्त किया गया है।

यह बंगला लगभग 33 हजार स्क्वायर फीट में बना था और इस बंगले की कीमत लगभग 100 करोड़ से अधिक है। अलीबाग बीच पर इस तरह के लगभग 160 बंगले और हैं जिन्होंने CRZ कानून करके बनाया गया है।

नीरव के इस बंगले को गिराने से पहले इस बंगले में उपयोग किये गए कांच को निकला गया था क्योंकि इस बंगले में कांच का ज्यादा उपयोग किया गया था। बंगला ध्वस्त करने आयी टीम ने इस बंगले को गिराने के लिए 108 डेटोनेटर्स का उपयोग किया था। इन डेटोनेटर्स को तार के द्वारा एक साथ जोड़ा गया था। बंगले में डेटोनेटर्स लगाने का पिछले तीन दिनों से चल रहा था।

रायगढ़ जिलाधिकारी विजय सूर्यवंशी ने बताया कि इस बंगले की नींव बेहद ही मजबूत है इसलिए इसे JCB से नहीं गिराया जा सकता है। इसलिए डेटोनेटर्स का इस्तेमाल किया गया है। अदालत से अनुमति लेने के बाद टीम ने विस्फोटक लगाकर बगले को ध्वस्त किया गया है। इस बंगले का मलबा 10 दिनों के अंदर साफ़ कर दिया जायेगा। उसके बाद यहाँ पर पेड़ लगाकर इस पूरी जगह को हरा भरा किया जायेगा।

GO TOP