कम्पनी के सीईओ ने इंटरव्यू में किया बुरा बर्ताव, वायरल ट्वीट में युवती ने साझा किया अनुभव

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
कम्पनी के सीईओ ने इंटरव्यू में किया बुरा बर्ताव, वायरल ट्वीट में युवती ने साझा किया अनुभव

जॉब को लेकर लोगो के मन कई सपने होते है साथ ही अपने ड्रीम ऑफिस में काम करने का मन भी होता है। अपने जॉब के इंटरव्यू में जाने के लिए भी अनेक सवाल चलते आपस में लोग करते रहते है की किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते है जिसका जवाब उन्हें देना पड़ सकता है।

इंटरव्यू लेने वाले के प्रति अपने दिमाग को पूरी तरह से प्रिपेयर कर के जाना होता है ताकि आप उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों उत्तर सही से दे सके और जब जॉब मिल जाती है तो ख़ुशी भी बहुत होती है। कोई भी मिले हुए जॉब को ठुकराने की गलती नहीं करता है।

आपको जानकारी दे दें की हाल ही में ओलिविया नाम की एक लड़की ने जॉब मिलने के बाद भी अपनी जॉब को ठुकरा दिया। ओलिविया ब्लैंड राइटर भी है। वह एक ट्रैवलिंग सॉफ्टवेयर कंपनी जिसका नाम वेब एप्लिकेशन यूके हैं में इंटरव्यू देने गयी। लेकिन इस कंपनी के सीईओ क्रेग डीन के साथ ओलिविया का इंटरव्यू घंटो तक चला।

इस इंटरव्यू में कुछ ऐसा हुआ की जब ओलिविया बाहर निकली तो उनकी आँखों में आंसू थे। इस इंटरव्यू में ओलिविया से बहुत ख़राब प्रश्न किये गए साथ ही उन्हें अपमानित भी किया गया। ओलिविया ने अपनी इस दुविधा को ट्विटर के जरिये शेयर किया है जिसमे उन्होंने कहा है की ‘क्रेग ऐसा शख्स है जो की एक महिला पर अपनी ताकत दिखाने का प्रयास करता है’। साथ ही क्रेग ने ओलिविया की राइटिंग स्किल को भी नीचा दिखाया। इंटरव्यू में कम्पनी के सीईओ क्रेग ने सीवी देखकर ओलिविया को अंडरअचीवर भी कहा। साथ ही बहुत अजीबोगरीब सवाल भी उनसे पूछे गए।

आपको बता दे की ओलिविया ने इंटरव्यू से आने के बाद जब इस घटना को ट्विटर पर साझा तो कुछ ही समय में यह ट्वीट वायरल हो गया। उसके इस ट्वीट को 40,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके है साथ ही अनेको रिट्वीट भी आये है। इसके अगले ही दिन उसी कंपनी से उन्हें जॉब का ऑफर भी दे दिया पर इंटरव्यू के दौरान अपमान सह चुकी ओलिविया ने कम्पनी के इस जॉब ऑफर को नकार दिया। बाद में खबर आई की उस कम्पनी के सीईओ क्रेग ने भी अपनी इस बर्ताव के लिए माफ़ी भी मांग ली है।

पढ़ें युवती की वायरल ट्वीट:

GO TOP