रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने द हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2019 में दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में अपना नाम शामिल करवा लिया है। वही अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ़ बेजोस लगातार दूसरे साल भी पहले स्थान पर है। मुकेश अंबानी ने इस लिस्ट में 10वां स्थान प्राप्त किया है।
मुकेश अंबानी के पास लगभग 3.83 लाख करोड़ रूपये की सम्पत्ति आंकी गयी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मार्केट कैप की बात की जाये तो पिछले महीने 8 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया था। रिलायंस में मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी करीब 52% है।
इस लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीयों की बात की जाये तो वे सभी टॉप टेन से बाहर हैं। अगर सिर्फ भारतीयों की सूची की बात करें तो मुकेश अंबानी के अलावा हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है वहीं विप्रो के चेयरमैन अज़ीम प्रेमजी ने इस लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। पूनावाला समूह के चेयरमैन साइरस एस पूनावाला 13 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ भारतीयों में चौथे स्थान पर रहे हैं। आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी निवास मित्तल ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है। कोटक महिंद्रा के उदय कोटक को छठे स्थान पर जगह मिली है और सातवे स्थान पर गौतम अडानी, आठवे स्थान पर सन फार्मा के दिलीप सांघवी व सायरस पालोंजी मिस्त्री और शपूरजी पालोंजी मिस्त्री क्रमशः नवमे और दसवें स्थान पर है।
जहाँ एक ओर मुकेश अंबानी इतनी ऊँचाइयों को छू रहे है वहीं उनके छोटे भाई अनिल अंबानी की नेटवर्थ में 65 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है। इतनी अधिक फीसदी में सम्पत्ति गवाने के बाद अनिल अंबानी लगभग गुमनामी के अँधेरे में जाते जा रहे है। साथ ही एरिक्सन को 540 करोड़ रुपये नहीं लौटाने की वजह से अनिल अंबानी पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में अवमानना के दोषी पाए गए और उन पर जेल जाने का खतरा भी साफ़ मंडराता नजर आ रहा है।