बजट 2019 को देख राहुल गाँधी के उतरे चेहरे पर बने मजेदार जोक और मिम्स

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
बजट 2019 को देख राहुल गाँधी के उतरे चेहरे पर बने मजेदार जोक और मिम्स

वित्त मंत्री पियूष गोयल ने शुक्रवार को मोदी सरकार के कार्यकाल के अंतिम बजट का एलान किया था। बजट 2019 का सबसे ज्यादा इंतजार आम आदमी को था। उन्हें जानना था कि आखिर क्या सस्ता हुआ है और क्या महंगा। बजट पेश होने के तुरंत बाद ही देशभर से लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए। कोई टैक्स में बदलाव होने पर खुश दिखाई दिया तो वहीं कुछ लोग बजट से नाखुश भी हुए।

केंद्र सरकार ने इस बजट में गांव, गरीब, किसानों, मज़दूरों के लिए कई बड़े ऐलान किए। इस बजट में इनकम टैक्स पर ढाई लाख की आय सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का निर्णय भी लिया गया। इसमें 5 लाख तक की कमाई वाले लोग को टैक्स नहीं देना होगा। इसके बाद किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की मदद दिए जाने का एलान किया है।जैसे ही यह एलान हुआ पूरे सांसद में मोदी मोदी के नारे लगाए गए।ये रहा वीडियो :

यह सुनकर राहुल गाँधी का मुँह लटक गया है। इस बजट से मिडिल क्लास के लोग बहुत खुश है और की मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं।इसके बाद पियूष गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा मैंने  फिल्म ‘उरी -द सर्जिकल स्ट्राइक’ देखी और उसकी तारीफ करते हुए कहा की फिल्म में बहुत जोश था।

बजट के एलान होने पर कांग्रेसी नेताओं के लटके चेहरे देख लोगो ने सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग करना शुरू कर दिया। कांग्रेस पार्टी के नेताओं को लेकर लोगों ने बहुत फनी मिम्स और वीडियो बनाये। जिनमे से कई पोस्ट वायरल भी हो गए। आइये देखते है लोग ने किस तरह से कांग्रेस पर जोक्स बनाये। ये रहे ट्वीट :

GO TOP