कॉफी विथ करण विवाद के बाद हार्दिक पंड्या की वापसी, हवा में उड़कर पकड़ा ज़बरदस्त कैच

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
कॉफी विथ करण विवाद के बाद हार्दिक पंड्या की वापसी, हवा में उड़कर पकड़ा ज़बरदस्त कैच

कॉफी विथ करण में महिलाओं पर टिप्पणी करने पर भारतीय टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और के एल राहुल को मैच खेलने से बैन कर दिया गया था। लेकिन कई चर्चाओं के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने बैन को हटा दिया गया है और दोनों को टीम में वापस बुला लिया।

हार्दिक पंड्या भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए तीसरे वनडे से वापसी कर चुके है। धोनी को आराम देकर हार्दिक पंड्या को खिलाया गया है। मैच में फील्डिंग करते हुए हार्दिक पंड्या ने हवा में उछल कर इतना ज़बरदस्त कैच पकड़ा की कप्तान विराट कोहली सहित हर बंदा देखता रह गया।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था। कोलिन मुनरो और मार्टिन गुप्टिल का विकेट गिर जाने के बाद कप्तान केन विलियम्सन बल्लेबाज़ी करने आए। ऐसे में अब सबकी नज़रे विलियम्सन और रॉस टेलर पर टीकी थी। दोनों ने मिलकर अपनी टीम का स्कोर 16 ओवर में 59 रन तक पहुंचा दिया। ऐसा लग रहा था मानो अगर दोनों टिक गए तो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते है और वही भारत को खेल में वापसी करने और दबाव बनाने के लिए एक और विकेट की बहुत आवश्यकता थी।

फिर 17वा ओवर आया, युजवेंद्र चहल के इस ओवर की दूसरी गेंद पर विलियम्सन ने बॉल को मिडविकेट की दिशा में मार कर चौक्का मारने का सोचा। वही मिडविकेट पर हार्दिक पंड्या फील्डिंग कर रहे थे, जैसे ही बॉल हवा में गई पंड्या ने हवा में तेजी से उछलते हुए उसे लपक लिया। यह कैच देख कर कोहली और विलियम्सन हैरान रह गए। इस पर चहल और भारतीय फील्डर ख़ुशी से झूम उठे। यह कैच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।

पंड्या के इस जबरदस्त कैच की ट्विटर पर बहुत तारीफ की गई। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इसके पहले भी हार्दिक पंड्या आईपीएल के दौरान सुपरमैन स्टाइल में कैच लपक के तारीफ बटोर चुके है। केन विलियम्सन के कैच के बाद लोगो ने ट्विटर पर पंड्या की बहुत तारीफे करी।

न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 244 रन का लक्ष्य दिया था। रोहित शर्मा और कोहली की अच्छी बल्लेबाज़ी से भारत ने इस मैच में 7 विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली।

GO TOP