देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को आमतौर पर लड़कियों के लिए एक सुरक्षित स्थान के तौर पर माना जाता है पर हाल ही में मुंबई के मुलुंड इलाके में कुछ ऐसा हुआ जो लड़कियों के लिए सुरक्षित कहे जाने वाले मुंबई की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया। दरअसल एक मनचले ने मुलुंड इलाके में स्थित एक एटीएम में एक लड़की के साथ बदसलूकी की।
इस दौरान लड़की ने समझ बूझ का परिचय देते हुए लड़के का वीडियो बना लिया जिसकी वजह से वो तुरंत पुलिस की गिरफ्त में भी आ गया। पीड़ित लड़की ने पूरे वाकये को सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ साझा किया जिसके बाद उसे पूरे देश से शावासी मिली।
लड़की ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर इस पूरी घटना के बारे में लिखा। उसने लिखा की “कल रात, मैं एक ऑटोरिक्शा से बांद्रा से घर आ रही थी और मैंने अपने घर के पास एक एटीएम के सामने रिक्शा रोका। उस एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकलने पर मैं निराश हो गई । यह पहला मौका है जब वह आदमी (संदीप खुम्भाकर) एटीएम में प्रवेश करता है और पूछता है कि क्या मुझे मदद की जरूरत है या मैं उस रिक्शे वाले को भुगतान कर दूँ! इसे मैंने विनम्रतापूर्वक यह कहकर अस्वीकार किया की मैं खुद देख लुंगी।
इसके बाद मेरा रिक्शे वाले के साथ बहस हो जाता है की मैं कैसे उसे किराया चुकाऊँगी। इसी समय पुलिस की एक कार वहां आती है जिन्हे मैं साड़ी स्थिति समझाती हूँ। इसके बाद मैं दोबारा एटीएम में जा कर पैसे निकालने की कोशिश करती हूँ। इस दौरान वो आदमी दोबारा एटीएम में घुसता है। लेकिन इस बार वो मेरे करीब चला आता है और मेरे कंधे, जांघ को छूता है और पूछता है कि क्या मुझे मदद चाहिए। यह सब देख कर मैं उसपर चिल्लाती हूँ और कहती हूँ मुझसे दूर रहो।
मैं फिर से पैसे निकालने की कोशिश करती हूँ और वह अभी भी वहीं रहता है। इसके बाद वो मुझे अपना हार्ड लिंग देखने को कहता है जो उसने अपने डेनिम के जिप से बाहर खींच लिया था। इसके बाद मैं चुपचाप अपना वीडियो रिकॉर्डर चालू करती हूँ और कैमरा ठीक उसी पर घुमाती हूँ। उसे जब पता चलता है की मैं उसका वीडियो बना रही हूँ तब वो बाहर निकल जाता है। मैं पुलिस की गाड़ी की तरफ दौड़ती हूँ और उन्हें वीडियो दिखाती हूँ। वे तुरंत उस आदमी का पीछा करना शुरू कर देते हैं जो अपने स्कूटर पर भाग रहा होता है।
आज सुबह, जब मैं पुलिस स्टेशन गई तो उन्होंने मुझे पहले ही सूचित कर दिया है कि वो लड़का उनकी हिरासत में है। वह रो रहा है और विनती कर रहा है। लेकिन मुझे पता था कि मुझे उसके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। इसलिए मेरे पिताजी के साथ, मैंने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की। उस लड़के ने उस समय नशे में होने का दावा किया।
उसने जो किया, वह डरावना और भयानक था। यह एक इलाका था, जिसमें मैं सुरक्षित महसूस करती थी । लेकिन उसने इसे मेरे लिए बर्बाद कर दिया है। मैं अब सुरक्षा की भावना को महसूस करते हुए सड़कों पर नहीं चल सकती। और यह मेरा घर है!”
इस घटना से जहाँ एक तरफ पता चलता है की मुंबई जैसे शहर में भी अब इस प्रकार की घटनाएं देखने को मिलने लगी हैं वहीं महिलाओं को भी अपनी सुरक्षा के लिए किस तरह सजग रहना चाहिए।