Google CEO सुन्दर पिचाई की भविष्यवाणी: क्रिकेट विश्वकप का फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच होगा

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
Google CEO सुन्दर पिचाई की भविष्यवाणी: क्रिकेट विश्वकप का फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच होगा

भारत में हर कोई क्रिकेट प्रेमी होता है। इसी कनेक्शन की वजह से भारतीय मूल के Google के CEO सुन्दर पिचाई भी क्रिकेट के बड़े प्रसंशक रहे हैं। सुन्दर का क्रिकेट प्रेम स्कूल के दिनों से  चला आ रहा है और वे खुद भी क्रिकेट खेलते थे। हाल ही में आयोजित यूएस इंडिया बिज़नेस काउंसिल की इंडिया आइडिया समिट की अध्यक्षता कर रही निशा देसाई बिस्वाल ने गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई से सवाल किया “आपको क्या लगता है कि फाइनल मैच किसके बीच होगा।” इस सवाल के जवाब में सुन्दर पिचाई ने कहा आईसीसी विश्व कप फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा और वे चाहते है कि विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन करे और विजेता बने। उन्होंने कहा की ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड भी बहुत अच्छी टीम है।

आगे उन्होंने अपने अमेरिका में आने के बाद क्रिकेट और बेसबॉल के अनुभव को साझा किया ‘जब मैं पहली बार यहां आया तो मैंने बेसबॉल में हाथ आजमाने की कोशिश की। मेरा कहना है कि यह थोड़ा चुनौती पूर्ण था। मेरे पहले मैच में मुझे खुशी थी कि मैंने गेंद को पीछे हिट किया था। क्रिकेट में यह वास्तव में अच्छा शॉट होता लेकिन लोगों ने इसकी तारीफ नहीं की।’

उन्होंने यह भी कहा की, ‘क्रिकेट में जब आप रन के लिए दौड़ते हो तो बल्ला साथ में रखते हो तो मैं भी बेसबॉल में अपने बल्ले के साथ दौड़ पड़ा था। इसलिए आखिर में मुझे अहसास हुआ कि बेसबॉल थोड़ा चुनौती पूर्ण है। मैं कई चीजों से सामंजस्य बिठा सकता हूं लेकिन क्रिकेट के प्रति मेरा प्यार बना रहेगा।’विश्व कप क्रिकेट चल रहा है। यह बेहतरीन टूर्नामेंट है। भारत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूँ लेकिन यहां बहुत कुछ दांव पर लगा है।’

GO TOP