गूगल असिस्टेंट से पूछा ‘मुझसे शादी करोगी?’ जवाब में गूगल ने पूछा ‘क्यों करनी है शादी?’

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
गूगल असिस्टेंट से पूछा ‘मुझसे शादी करोगी?’ जवाब में गूगल ने पूछा ‘क्यों करनी है शादी?’

गूगल अपने यूजर्स को खुश करने के लिए तरह तरह के फीचर्स प्रोवाइड करते है। इन्हीं में से एक हैं गूगल का मैप एप्प। इस एप्लीकेशन की मदद से आप कही भी घूमने जा सकते है। इसके लिए आपको रास्ता पता होना ज़रूरी नहीं है बस आपको गंतव्य स्थान का नाम डालना होता है फिर गूगल मैप आपको वहां तक जाने के लिए मैप से राह दिखाता रहता है। इसके अलावा गूगल ने एक और फीचर लांच किया था, गूगल अस्सिटेंट के नाम यह एक प्रोग्राम है जिससे आप तमाम तरह के सवाल पूछ सकते हैं और असिस्टेंट आपके हर सवाल का जवाब देता है।

यह आपकी आवाज़ सुन कर ही काम करता है। जैसे की यदि आपको गाने सुनने हैं तो आप बोलोगे, “Hey google play song” और आपके इतना बोलते ही आपके फ़ोन में गाने बजना चालू हो जाएँगे। इस तरह लोग असिस्टेंट से बोल कर बहुत से काम कर रहे है। लेकिन क्या आप जानते है की लाखों लोगो ने गूगल अस्सिटेंट से कहा की, ‘मुझसे शादी करोगी?’ इस बात का खुलासा खुद गूगल इंडिया ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर के किया है। ट्विटर पर थोड़े समय पहले "really really really" वाले ट्वीट काफी वायरल हुए थे। इसी वायरल ट्वीट का सहारा लेते हुए, थोड़े दिन पहले गूगल इंडिया ने भारतीय लोगों को ट्रोल करते हुए ट्वीट किया की,  'क्यों आप बार बार गूगल असिस्टेंट से शादी करने के लिए पूछ रहे हो?

जैसे ही गूगल ने यह ट्वीट किया यह काफी वायरल हो गया। लोगों ने इस लाखों बार रीट्वीट और लाइक किया।  इस ट्वीट पर रिप्लाई कर के लोगों ने बताया की वो ऐसा क्यों करते हैं । ये रिप्लाई बहुत फनी थे। आइये देखते लोगों ने कैसे कैसे जवाब दिए।

GO TOP