देश के रक्षा मंत्री के तौर पर काम कर चुके और वर्तमान में गोवा के मुख्यमंत्री पद पर आसीन मनोहर पर्रिकर की सादगी की मिसाल दी जाती है। उनका सरल व्यक्तित्व हो या सादा रहन सहन सब कुछ आम आदमी को प्रेरित करता है। खासकर के पर्रिकर की सादगी के पीछे किसी प्रकार का बनावटीपन नजर नहीं आता जैसे कुछ अन्य नेताओं से दृष्टिगोचर होता है जो खुद को आम आदमी कहलाते हैं।
बहरहाल मनोहर पर्रिकर पिछले कुछ अरसे से अस्वस्थ चल रहे हैं और कहा जा रहा है की वे कैंसर की बीमारी से लड़ाई लड़ रहे हैं। पर इसके बावजूद भी उन्होंने अपने कार्य बंद नहीं किये हैं और शासन कार्यों में सदैव तत्पर रहते हैं। इस दौरान नाक में ट्यूब लगा रहने के बावजूद भी पर्रिकर अपने कार्यों का निष्पादन करते हुए कई बार देखे जाते हैं। इसी कड़ी में बुधवार (जनवरी 30, 2019) को गोवा राज्य का बजट पेश किया। बजट पेश करते समय वे कुर्सी पर बैठे थे और उनकी नाक में ट्यूब लगी हुई थी।
सीएम मनोहर पर्रिकर ने इस दौरान बोलते हुए कहा कि ‘वह पूरे जोश में हैं और पूरे होश में भी’। पिछले दिनों पर्रिकर ने एक ब्रिज के उद्घाटन के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी पर बनी सुपर हिट फ़िल्म ‘उरी’ का डायलॉग बोला था जिसकी मीडिया में खूब चर्चा भी हुई थी। इस दौरान पर्रिकर ने सभा में आये लोगों से पूछा था ‘हाउ इज़ द जोश?’ जिसके जवाब में हजारों की भीड़ ने जोश से ‘हाइ सर’ जवाब दिया था।
बहरहाल इस दौरान बोलते हुए मुख्यमंत्री पर्रिकर ने कहा कि वे ‘एक बार फिर वादा करते हैं कि वह अपने जीवन की आख़िरी साँस तक ईमानदारी, तत्परता और समर्पण भाव से गोवा की सेवा करते रहेंगें’। बता दें कि पर्रिकर एडवांस पैंक्रियाटिक कैंसर की घातक बीमारी से पीड़ित हैं और काफी दिनों से इस बीमारी से लड़ाई लड़ रहे हैं। इस दौरान वे कई सरकारी कार्यक्रमों के नाक में पाइप लगाए हुए नजर आ चुके हैं।