सुरक्षाबलों की दबिश के बीच कश्मीर में आतंकियों के बीच गैंगवार, घायल आतंकी आरिफ हुसैन गिरफ्तार

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
सुरक्षाबलों की दबिश के बीच कश्मीर में आतंकियों के बीच गैंगवार, घायल आतंकी आरिफ हुसैन गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में पिछले कई महीनों से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार मुठभेड़ चल रही थी। हाल ही में खबर आयी है की जम्मू कश्मीर में लम्बे समय बाद दो आतंकी संगठन के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गयी थी। जिसके बाद दोनों संगठनों ने एक दूसरे पर गोलियां बरसाना चालू कर दिया। इस गैंगवार के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के वाघमा गांव में आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन और अंसार गजवत उल हिंद के आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहे थे। इस दौरान दोनों संगठनों के आतंकियों के बीच हथियार को लेकर विवाद हो गया था। जिसमे हिज्बुल मुजाहिदीन के 5 से 6 और अंसार गजवत उल हिंद के तीन आतंकियों के बीच यह भिड़ंत हो गई। इस दौरान गोलीबारी शुरू हो गई।

गोलीबारी में आतंकी आदिल दास मारा गया। बता दें की आदिल पहले आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा था, लेकिन हाल में उसने अंसार गजवत उल हिंद ज्वॉइन किया था। जैसे ही सुरक्षाबलों को इस विवाद के बारे में पता चला वो फ़ौरन घटनास्थल पहुँच गए। उन्होंने वहाँ आतंकी आदिल दास का शव बरामद किया और साथ ही सुरक्षाबलों ने एक घायल आतंकी आरिफ हुसैन भट को भी गिरफ्तार कर लिया है।  

इसके पहले भी मंगलवार को जम्मू कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक आतंकी मार गिराया गया था। त्राल एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादी की पहचान शब्बीर अहमद मलिक के रूप में हुई है। आतंकी शब्बीर अहमद मलिक त्राल के नागबाल का रहने वाला था।

GO TOP