जम्मू कश्मीर में पिछले कई महीनों से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार मुठभेड़ चल रही थी। हाल ही में खबर आयी है की जम्मू कश्मीर में लम्बे समय बाद दो आतंकी संगठन के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गयी थी। जिसके बाद दोनों संगठनों ने एक दूसरे पर गोलियां बरसाना चालू कर दिया। इस गैंगवार के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के वाघमा गांव में आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन और अंसार गजवत उल हिंद के आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहे थे। इस दौरान दोनों संगठनों के आतंकियों के बीच हथियार को लेकर विवाद हो गया था। जिसमे हिज्बुल मुजाहिदीन के 5 से 6 और अंसार गजवत उल हिंद के तीन आतंकियों के बीच यह भिड़ंत हो गई। इस दौरान गोलीबारी शुरू हो गई।
गोलीबारी में आतंकी आदिल दास मारा गया। बता दें की आदिल पहले आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा था, लेकिन हाल में उसने अंसार गजवत उल हिंद ज्वॉइन किया था। जैसे ही सुरक्षाबलों को इस विवाद के बारे में पता चला वो फ़ौरन घटनास्थल पहुँच गए। उन्होंने वहाँ आतंकी आदिल दास का शव बरामद किया और साथ ही सुरक्षाबलों ने एक घायल आतंकी आरिफ हुसैन भट को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Interesting update. This story has too many twists. Another terrorist Arif Hussain Bhatt, most likely from Lashkar e Tohiba was injured in the gang war between terror groups in Kashmir. Recovered and shifted by security forces to a nearby hospital in South Kashmir. CC @Natsecjeff pic.twitter.com/YykJ0Nonyk
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 27, 2019
इसके पहले भी मंगलवार को जम्मू कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक आतंकी मार गिराया गया था। त्राल एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादी की पहचान शब्बीर अहमद मलिक के रूप में हुई है। आतंकी शब्बीर अहमद मलिक त्राल के नागबाल का रहने वाला था।