बीयर पीने के शौकीनों के लिए गोवा के बार उपलब्ध कराएंगे मुफ्त बीयर, जाने कैसे!

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
बीयर पीने के शौकीनों के लिए गोवा के बार उपलब्ध कराएंगे मुफ्त बीयर, जाने कैसे!

अगर आप गोवा जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और आप बीयर पीने के शौक़ीन हैं तो ये आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है। दरअसल आप अब गोवा में खूब सारा बीयर बिलकुल मुफ्त में पी सकते हैं। जी हाँ ये कोई मज़ाक नही है ये बिलकुल सच है। गोवा के एक प्रसिद्ध बार के द्वारा ऐसा एक ऑफर शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत आप एक टास्क कर के फ्री बीयर पीने का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

बता दें की गोवा के बीच (समुद्र तट) पर बीयर पीने पर आपको 2,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है, लेकिन अगर आप गोवा जाकर फ्री में बीयर पीना चाहते है तो आपको गोवा के बीच पर 10 बीयर की बोतलों की ढक्कनों और इस्तेमाल किए गए 20 सिगरेट के बट को इकट्ठा करके इस बार में देना होगा और आप इसके बदले में यहाँ से मुफ्त में बीयर पी सकते है।

दरअसल यह अभियान गोवा सरकार ने एक स्थानीय एजेंसी की मदद से शुरू किया है। इस अभियान का मकसद है की इससे समुद्री तट को साफ़-सुथरा रखा जा सकता है। इस अभियान को 'तेरा मेरा बीच' नाम दिया गया है। इस तरह के बेस्ट बार का आइडिया दृष्टि मरीन नामक एक निजी बीच प्रबंधन एजेंसी का है।

इस पहल की शुरुआत 30 जनवरी को की गई और उत्तरी गोवा के बागा बीच स्थित प्रसिद्ध टीटो लेन पर जंजीबार शैक में वेस्ट बार खोले गए है। प्रदेश के पर्यटन मंत्रालय ने गोवा के समुद्र-तटों को साफ रखने के लिए इस एजेंसी को यह काम सौपा है। गोवा सरकार को उम्मीद है की उनकी इस मुहीम से गोवा आने वाले पर्यटकों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा होगी। दृष्टि मरीन के साथ मिलकर अभियान की संकल्पना करने वाली नोरीन वैन होल्स्टीन ने आईएएनएस को बताया, "लोगों को गोवा की दो चीजें आकर्षित करती हैं- बीच और बार। इसलिए, वे जिन चीजों के लिए यहां आते हैं वो उनको दीजिए। कचरे जमा करने के लिए उनको मुफ्त में बीयर पीने को मिलेगी इससे वे बीच पर कचरे को लेकर जागरूक हो जाते हैं क्योंकि कचरे का मूल्य होता है। वे गोवा से अच्छे अहसास के साथ लौटते हैं।"

GO TOP