पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अदुल बासित का उड़ा मजाक, पोर्न स्टार को बताया कश्मीरी

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अदुल बासित का उड़ा मजाक, पोर्न स्टार को बताया कश्मीरी

जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा ख़त्म होने के बाद से ही पाकिस्तान परेशान है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के खिलाफ बयान बाजी करने में जुटे हुए है। इतना ही नहीं विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास के बाहर पाकिस्तानी नागरिक विरोध प्रदर्शन भी कर रहे है। इसके अलावा कुछ वीडियो भी बनाये गए है जिसका सोशल मीडिया यूजर्स खूब मज़ाक उड़ा रहे है। हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमे पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अदुल बासित ने कश्मीर में झूठी बर्बरता को दिखाने हेतु एक पोर्नस्टार को कश्मीर पीड़ित बताया।

दरअसल किसी भारतीय ट्विटर ट्रोल ने पाकिस्तान के कश्मीरी प्रोपगैंडे का मजाक उड़ाने के लिए एक ट्वीट किया जिसमे उसने पोर्न स्टार जॉनी सिन की तस्वीर का इस्तेमाल किया। इस ट्वीट को सच मान कर अदुल बासित ने भी इसे रीट्वीट कर दिया। इस रीट्वीट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर जल्द ही वायरल होने लग गया।

इस ट्वीट के कई स्क्रीन शॉट पाकिस्तान की फेमस पत्रकार नायला इनायत ने अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर किये है।

स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद बासित ने इसे अनडू कर दिया और यह रीट्वीट दिखना बंद हो गया पर तब तक देर हो चुकी थी और इसके स्क्रीन शॉट वायरल हो गए थे।

ऐसे कई ट्वीट इनायत ने किये जिसे बासित ने रीट्वीट किया था ।  पोर्न स्टार पर जो ट्वीट इन्होने रीट्वीट किया उसमे बताया गया था की “अनंतनाग के युसूफ के आंखे की रौशनी पैलेट गन के  कारण गयी थी। अपनी आवाज उठाइये।” इसके साथ तस्वीर में जो व्यक्ति नजर आ रहा था वह  पोर्न स्टार जॉनी सीन्स था जो की मरीज की ड्रेस पहनकर बेड पर लेता हुआ था साथ ही एक अन्य पोर्न स्टार उनके सामने रोने की एक्टिंग कर रही थी।

GO TOP