पाकिस्तान में हिन्दू लड़कियों को ज़बरदस्ती धर्म परिवर्तन और जबरन निकाह करने के कई सारे मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के ननकाना साहिब में एक सिख परिवार की लड़की को अगवाह कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया और उसकी शादी मुस्लिम युवक से कर दी गई। इस पर पीड़िता के परिवार वालों ने पाक पीएम इमरान खान से मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन इमरान उस पीड़िता की कोई मदद नहीं कर सके।
इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और इमरान खान दोनों एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे है। अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा -‘‘घटना के कई दिन बीत गए, लेकिन इमरान खान अब तक पीड़िता जगजीत कौर की मदद करने में असफल रहे हैं। उस पीड़ित लड़की को मैं अपना पूरा सहयोग देना चाहता हूँ। अगर पीड़िता और उसका परिवार पंजाब में रहना चाहे तो, मुझे बहुत खुशी होगी।’’
Even after so many days, @ImranKhanPTI has failed to help out Jagjit Kaur, forcibly converted & married against her wishes. I would like to extend my full support to the young girl & will be happy to have her & her family settle down in Punjab along with any help needed.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 2, 2019
जिसके बाद इमरान खान ने धर्म परिवर्तन से सिखों का ध्यान हटाने के लिए कहा- ‘‘करतारपुर और ननकाना साहिब मुस्लिमों के मक्का और मदीना की तरह ही पवित्र तीर्थ स्थान हैं। मैं वादा करता हूँ कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की तकलीफ़ नहीं होने देंगे और उन्हें सुरक्षा देंगे। यह हमारा कोई समर्थन नहीं है, बल्कि यह तो हमारा कर्तव्य है।’’
पाकिस्तान में दो हफ्ते के अंदर सिख समुदाय की दो लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने के मामले सामने आए हैं। इसके विरोध में सिख समुदाय ने सोमवार को दिल्ली में प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे।