सड़क पर पेंट कर दिया पाकिस्तान का झंडा ताकि लोग उसे अपने जूतों से रौंद सके

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
सड़क पर पेंट कर दिया पाकिस्तान का झंडा ताकि लोग उसे अपने जूतों से रौंद सके

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले से पूरे देश में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा है। देश भर में लोग अपने अपने तरीके से पकिस्तान के विरुद्ध अपना गुस्सा दर्शा रहे हैं। जहाँ मुंबई में कई जगह ट्रेन रोक कर इसके खिलाफ प्रदर्शन हुआ वही दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायुक्त के बाहर बहुत सारे लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके अलावा अलग अलग शहरों में कैंडल मार्च निकाले गए। मध्यप्रदेश के देवास क्षेत्र में विरोध का एक अनोखा तारीख देखा गया।

देवास के छात्र एकता परिषद द्वारा भी पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया पर इनके विरोध प्रदर्शन का तरीका बिलकुल अलग था। इस दौरान इस संगठन के छात्रों ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध करने के लिए एक सड़क पर पाकिस्तान का झंडा पेंट कर दिया। छात्र एकता परिषद के जिला संयोजक अभिषेक गोस्वामी एवं नगर अध्यक्ष सुदर्शन दुबे ने बताया कि सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए नीच देश पाकिस्तान का झंडा एबी रोड सयाजी द्वार के सामने बनाया गया है।

दरअसल इस छात्र संगठन ने पाकिस्तान का झंडा इसलिए सड़क पर पेंट किया ताकि सड़क पर चलने वाले लोग इस झंडे को अपने जूतों तले रौंद सकें। इनका मानना था की पाकिस्तान की  औकात हमारे जूतों के नीचे रखने लायक ही है इसलिए पाकिस्तान का झंडा एबी रोड पर बनाया गया है जिससे यह झंडा यहां से गुजरने वाले हर नागरिक के जूतों के नीचे आए क्योंकि पाकिस्तान की औकात ही यही है और वह जूते के नीचे रखने लायक ही है।

बता दें की सड़क पर पाकिस्तानी झंडे के साथ “पाकिस्तान मुर्दाबाद” का नारा भी लिखा गया था और इस दौरान वहां मौजूद लोग ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘वीर शहीदों का बलिदान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान’ जैसे नारे भी लगा रहे थे।

बहरहाल विरोध चाहे जैसा भी हो सारा देश इस वाकये से गुस्से में है और जल्द से जल्द पाकिस्तान से बदला लेना चाहता है। मोदी सरकार की तरफ से भी सेना को इसके लिए खुली छूट मिल गई है।  आशा है की जल्द ही 42 जवानों की शहादत का बदला पाकिस्तान से ले लिया जाएगा।

GO TOP