फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान ‘एयर स्‍ट्राइक चुनावी दिखावा’

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान ‘एयर स्‍ट्राइक चुनावी दिखावा’

सर्जिकल एयर स्ट्राइक जो भारत के लोगो की बहुत बड़ी जीत है पुलवामा में शहीद हुए सेना के जवानों की शहादत का बदला है उसे विपक्ष के कुछ नेता शुरू से ही दिखावा बताते आ रहे है। भारतीय वायु सेना द्वारा पाक में आतंक को खदेड़ा गया पाक में जैश का नामोनिशान मिटा दिया गया। जहाँ सेना और भारत सरकार के इस कदम के कारण भारत के नागरिकों का सिर गर्व से उंचा हुआ है वहीँ फारुख अब्दुल्ला जैसे नेताओ का कहना है की ये सब सिर्फ चुनावी दिखावा है। अब इन जैसे नेताओं को कौन बताये की इस तरह के दिखावे करने या ऐसे कदम उठाने के लिए भी 56 इंच का सीना चाहिए जो हर किसी नेता या सरकार के बस की बात नही।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने एयर स्ट्राइक को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है उन्होंने इसे चुनावी स्टंट बताया है। फारुख अब्दुल्ला ही नही इनसे पहले भी विपक्ष के कई नेताओं को पाक की हार रास नही आ रही।

ये ऐसे नेता है जो अपने ही देश में देशद्रोहियों की तरफ सवालात करते है। इन्हें सेना द्वारा अपने साथियो की शहादत का प्रतिकार लेने के भी सबूत चाहिए होते है। अब्दुल्ला ने कहा कि एयर स्ट्राइक से कश्‍मीर को नुकसान हुआ है। अब्दुल्ला ने कहा हम हमेशा से जानते थे कि पाकिस्तान के साथ लड़ाई या झड़प होगी।

यह सर्जिकल स्ट्राइक (हवाई हमला) इसलिए किया गया क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे है हमने करोड़ों का एक विमान खोया। हमें शुक्र करना चाहिए कि भारतीय वायुसेना का एक पायलेट सकुशल पाकिस्तान से भारत लौट आया। अब्‍दुल्‍ला ने लोकसभा चुनावों के साथ जम्‍मू-कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराए जाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब सूबे में लोकसभा चुनाव के लिए अनुकूल माहौल है तो विधानसभा चुनावों के लिए क्‍यों नहीं है? स्थानीय चुनाव शांति से हुए थे अच्छी मात्रा में सुरक्षा बल भी मौजूद है तो विधानसभा चुनाव क्यों नहीं हो सकते ?

GO TOP