CAA के विरुद्ध ट्वीट कर फरहान अख्तर को पड़ गए लेने के देने, अब मांग रहे हैं माफ़ी

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
CAA के विरुद्ध ट्वीट कर फरहान अख्तर को पड़ गए लेने के देने, अब मांग रहे हैं माफ़ी

बॉलीवुड के कई स्टार्स नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं। इनमें से ही एक हैं अभिनेता फरहान अख्तर जिन्होंने पिछले दिनों एक ट्वीट के माध्यम से ना सिर्फ इस कानून का विरोध किया बल्कि इसके खिलाफ अगस्त क्रांति मैदान में आंदोलन करने की भी बात की है।

फरहान अख्तर ने अपने इस ट्वीट में नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन के बारे कुछ जानकारी ट्वीट करते हुए लिखा। "यहां आपको जानने की जरूरत है कि ये प्रदर्शन क्यों जरूरी हैं। आप सभी से 19 तारीख को क्रांति मैदान, मुंबई में मिलते हैं। सिर्फ सोशल मीडिया पर विरोध करने का समय अब खत्म हो चुका है।"

बता दें की अपने इस ट्वीट में फरहान ने एक बड़ी गलती कर दी है जिसके कारण उनका सोशल मीडिया पर खूब विरोध भी हुआ है और कई लोगों ने उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की भी बात कही है। दरअसल अपने ट्वीट में पोस्ट किये गए एक तस्वीर में फरहान ने भारत का जो नक्शा पोस्ट किया है उसमे पाक अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं बताया गया है।

फरहान द्वारा गलत नक्शा पोस्ट करने पर ट्विटर पर उनका विरोध हुआ। इसके साथ ही इसकी वजह से उनके खिलाफ पुलिस केस भी हो सकता है। यह सब देखते हुए फरहान ने इस मामले में माफ़ी मांगना भी सही समझा। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से माफ़ी मांगी।

अपने माफ़ी वाले ट्वीट में फरहान ने लिखा कि "‘कुछ देर पहले मैंने 19 दिसंबर को होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर एक ग्राफिक साझा किया था। इस पोस्ट में मैंने जो लिखा मैं उसके साथ पूरी तरह से खड़ा हूं, लेकिन मैंने नोटिस किया कि इस पोस्ट के साथ मैंने जो भारत का नक्शा साझा किया था वह गलत है। कश्मीर का हर इंच और भूभाग भारत का हैं और मैं इस गलत नक्शे का खंडन करता हूं। इस गलती पर मेरा ध्यान पहले ना जाने के लिए मैं माफी मांगता हूं।"

बता दें की फरहान अख्तर पर सिर्फ नक्शा गलत पोस्ट करने का ही आरोप नहीं है बल्कि एक वरिष्ठ IPS अधिकारी संदीप मित्तल ने फरहान के ऊपर अन्य आरोपों में भी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए फरहान के ट्वीट पर रिप्लाय करते हुए लिखा "आपको ये भी पता होना चाहिए कि आपने कानून का उल्लंघन किया। आपके ट्वीट से पता चलता है कि ये सब आपने अनजाने में नहीं किया है। मुंबई पुलिस और एनआई आप सुन रहे हैं। कृप्या राष्ट्र के बारे में सोचिए जिसने आपको जीवन में सबकुछ दिया है।" इसके साथ उन्होंने IPC की धारा 121 की जानकारी देने वाला एक वीडियो भी शेयर किया है।

GO TOP