मशहूर पोर्न स्टार मिया खलीफा ने हिजाब में की एडल्ट फिल्म शूट, मिलने लगी धमकियां

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
मशहूर पोर्न स्टार मिया खलीफा ने हिजाब में की एडल्ट फिल्म शूट, मिलने लगी धमकियां

पोर्न फिल्मों का अपना अलग बड़ा मार्केट है और इस क्षेत्र में भी कई प्रसिद्ध सितारे खूब प्रसिद्ध रहे हैं। इन्हीं सितारों में से एक नाम है मिया खलीफा का। महज तीन महीने पॉर्न इंडस्ट्री में काम करके मिया एडल्ट फिल्मों की सेलिब्रेटी बन गई थी।

अब मिया खलीफा दूसरी बार शादी करने जा रही है। इससे पहले मिया ने साल 2011 में अपने हाईस्कूल के दोस्त से शादी कर ली थी, लेकिन शादी के महज 3 साल बाद ही दोनों के बीच अलगाव हो गया और अलग हो गए।

लेबनीज और अमेरिकी पोर्न फिल्मों की स्टार मिया खलीफा ने स्वीडन से सम्बन्ध रखने वाले अपने दूसरे बॉयफ्रेंड रॉबर्ट सेंडबर्ग जो एक शेफ हैं से दूसरी शादी करने का निर्णय लिया। मिया ने पिछले गुरुवार को अपने स्वीडिश बॉयफ्रेंड का प्रपोजल स्वीकार कर लिया।

मिया ने इस बाबत अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपनी सगाई की डायमंड र‍िंग की तस्वीर को साझा करते हुए खास ड‍िशेज की तस्वीर भी शेयर की थी। मिया के बॉय फ्रेंड रॉबर्ड सेंडबर्ग ने भी अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था- 'हम इस हफ्ते के आख‍िर में शिकागो गए और शानदार डिनर किया। मैंने मिया को प्रपोज किया और उसने कहा हां!'

बता दें की पोर्न स्टार मिया खलीफा उस वक़्त बहुत बड़े विवाद में फंस गई थीं जब उन्होंने हिजाब पहनकर पोर्न फिल्म की शूटिंग की थी। इसके बाद दुनियाभर से इस्लामिक कट्टर पंथियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भेजी थी।

यही नहीं बल्कि आईएसआईएस जैसे बड़े आतंकी संगठन ने भी मिया खलीफा का सिर कलम करने की धमकी दी थी। बता दें की मिया खलीफा एक समय प्रमुख पॉर्न वेबसाइट पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली स्टार बन गई थी। बाद में उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने लगीं।

GO TOP