Viral Video: कांग्रेस के सहायक संगठन ने साझा की पायलट अभिनंदन के पत्नी की फर्जी वीडियो

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
Viral Video: कांग्रेस के सहायक संगठन ने साझा की पायलट अभिनंदन के पत्नी की फर्जी वीडियो

पिछले दो दिनों से पाकिस्तान की कैद में हैं भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन जिन्हे भारतीय दवाब के बाद आज पाकिस्तान रिहा कर रहा है। पिछले दो दिनों से देश भर में केवल अभिनंदन की ही बाते हो रही है। लोग उनकी पाकिस्तान में पहुँचने और वहां फंसने के बाद भी अपना आत्मविश्वास नहीं खोने की चर्चा कर रहे हैं। देश भर में उनकी वापसी के लिए प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है। कल जब पाकिस्तान की तरफ से कहा गया की वे अभिनंदन को छोड़ेंगे तो लोगों को तसल्ली हुई।

पर जहाँ एक तरफ अभिनंदन पाकिस्तान की हिरासत में है वहीं भारत में कुछ लोग अभिनंदन के परिवार के साथ गलत कर रहे हैं। अभिनंदन के परिवार को कुछ लोग अपने राजनैतिक उल्लू को सीधा करने के लिए टारगेट कर रहे हैं।

कुछ लोग अभिनंदन के परिवार के नाम पर फर्जी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। यह फर्जी वीडियो कांग्रेस के एक सहयोगी संगठन ‘युवा देश’ की तरफ से भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। इस वीडियो में एक महिला दिख रही है जिसे कथित तौर पर विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी बताया जा रहा है। इस झूठे वीडियो को फेसबुक तथा ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर खूब वायरल किया जा रहा है।

फैक्ट चेक में यह पता चला की कमांडर अभिनंदन की पत्नी और वीडियो में नजर आ रही महिला अलग अलग हैं और उन दोनों में कोई सम्बन्ध नहीं है। कांग्रेस पार्टी के सहायक संगठन द्वारा चलाई जा रही इस फर्जी वीडियो पर कांग्रेस को कोई पक्ष अभी तक नहीं आया है पर यह पहली बार नहीं है जब ‘युवा देश’ ने ऐसा कुछ किया है।  इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक मीम बना कर ये संगठन चर्चा में आया था और विरोध के बाद इस मीम को हटाना पड़ा था।

कांग्रेस के सहयोगी संगठन ‘युवा देश’ द्वारा फैलाई गई इस झूठी खबर का भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण रूप से बहिष्कार किया है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कांग्रेस अध्यक्ष को निशाना बनाते हुए कहा “अपनी राजनीति के प्रचार के लिए बहादुर अभिनन्दन की पत्नी के नाम से झूठा वीडियो बनाना बेहद ही शर्मनाक है।”

GO TOP