जालंधर: निर्दलीय प्रत्याशी के EVM धांधली के आरोप में कितनी सच्चाई? जाने वायरल वीडियो का सच

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
जालंधर: निर्दलीय प्रत्याशी के EVM धांधली के आरोप में कितनी सच्चाई? जाने वायरल वीडियो का सच

लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके है। नतीजे आते ही साफ़ हो गया की इस बार भी देश की जनता ने मोदी सरकार को चुनाव है। लोकसभा चुनाव के नतीजे आते ही जीतने वाले प्रत्याशी के चेहरों पर खुशी तो हारने वालों को मायूसी हाथ लगी। इस बीच कल सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसे एक प्रत्याशी हारने की वजह से कैमरे के सामने ही फुट फुट कर रोने लगा। उसने आरोप लगाया की EVM मशीन में गड़बड़ की गई है।

जालंधर के रहने वाले नीटू श्टर्न वाला हाल ही में हुए चुनावों में निर्दलीय खड़े हुए और उन्हें केवल 5 वोट ही मिले । जब उनका इंटरव्यू लिया जा रहा था, तो वह कैमरे के सामने ही फुट फुट कर रोने लगा। खैर, वह कथित 5 वोटों के कारण नहीं रो रहे है बल्कि वो रो रहा है क्योंकि उसके अपने परिवार में 9 लोगों के होने के बावजूद उन्हें 5 वोट ही मिले। नीटू ने कहा कि परिवार के लोगों ने माता की कसम खाई थी कि वह उसे ही वोट देंगे। ये रहा वो वीडियो -

बता दें की यह खबर बिलकुल गलत है। हमने इस खबर का फैक्ट चेक किया है। हमने नीटू श्टर्न वाला के वोट्स इलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जब चेक किया तो पता चला की उन्हें 5 नहीं कुल 856 वोट्स मिले है।कुछ वेबसाइट वाले उनकी फ़र्ज़ी खबर फैला रहे है। यह रहा इलेक्शन वेबसाइट का स्क्रीन शॉट -

आगे नीटू ने कहा कि EVM मशीनों में बेईमानी हुई है, इसलिए वह आगे से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

GO TOP