रविवार को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच हुआ। इंग्लैंड जहाँ चौथी बार तो वहीं न्यूज़ीलैंड दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे थे। 241 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने मैच ड्रा करा लिया। जिसके बाद सुपर ओवर हुआ और वो भी ड्रा हुआ। उसके बाद मैच का विजेता चुनने के लिए नियम के अनुसार जिस टीम ने ज्यादा बाउंड्री मारी उसे बनाया गया । इस नियम से इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप 2019 को ख़िताब जीत गई।
इंग्लैंड की जीत के बाद इंग्लैंड खिलाड़ियों द्वारा मनाये गए जश्न का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में जीत के बाद इंग्लैंड की टीम ट्रॉफी के साथ फोटो खींचा रही थी। इस फोटो सेशन में टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद थे। फिर जैसे ही जश्न के लिए शैम्पेन की बॉटल खोली गई तो यह देख कर टीम के दो मुस्लिम क्रिकेटर मोईन अली और आदिल रशीद जश्न छोड़ कर भाग खड़े हुए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ट्विटर पर ये वीडियो इमाम तवाहिदी ने शेयर किया। उन्होंने ट्वीट किया – “ब्रिटिश मुस्लिम क्रिकेटर शैम्पेन देख भाग खड़े हुए। मैं हंसी रोक नहीं पा रहा।”
इस वीडियो पर यूजर तरह तरह के कमेंट्स करके मुस्लिम क्रिकेटर को ट्रोल कर रहे है।