आये दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई तस्वीर और वीडियो वायरल होता रहता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक माँ की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक युवती नवजात बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करवाती हुई नजर आ रही है। इस तस्वीर की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक मां की तस्वीर एक वॉलीबॉल खिलाड़ी की तस्वीर है। यह तस्वीर मिजोरम की महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी की है, जो खिलाड़ी भी है और एक बच्चे की मां भी है। यही महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी अपने खेल के बीच में अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करवा रही थी। इसी दौरान किसी फोटोग्राफर ने इस खूबसूरत लम्हे को कैमरे में कैद कर लिया।
यह तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर साझा हुई वैसे ही छा गई। हर कोई इस मां की खूब तारीफ कर रहा हैं। वैसे तो हर माँ अपने बच्चों को पालने के साथ साथ अपने अन्य कार्य करती है पर खेल के मैदान में ऐसे दृश्य कम देखने को मिलती है शायद इसलिए यह तस्वीर सबको पसंद आ रही है। इस तस्वीर में लड़की एक साथ खिलाड़ी और मां दोनों की ज़िम्मेदारी निभा रही हैं।
इस बेहद वायरल हो रहे तस्वीर को निंग्लुंग हंगल नाम के एक फेसबुक यूजर ने साझा किया है। फेसबुक यूजर निंग्लुंग हंगल ने इस तस्वीर को अपने फेसबुक अकाउंट पर 10 दिसंबर के दिन साझा किया। इस तस्वीर के साथ उन्होंने इससे जुड़ी जानकारी भी लिखी और बताया कि 'यह तस्वीर मिजोरम स्टेट गेम की पहचान बन गई है। तस्वीर में एक खिलाड़ी, मां होने का फर्ज निभा रही है। वह गेम के बीच में अपने 7 महीने के बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करवा रही है।'
इस फेसबुक पोस्ट में बताया गया है कि इस महिला खिलाड़ी का नाम लाल्वेंतलुआंगी है और यह तुइकुम वॉलीबॉल टीम कि एक खिलाड़ी हैं। ऐसी भी खबर है की इस वायरल तस्वीर को सोशल मीडिया पर देखने के बाद मिज़ोरम राज्य के खेल मंत्री ने इस मां को 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।