एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल में धोनी रन आउट हो गए थे जिसके बाद दर्शकों ने टीम इंडिया की जीत की उम्मीद ही खो दी थी और भारत वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गया था। तब से लोग कयास लगा रहे हैं कि धोनी जल्द ही क्रिकेट से सन्यास लेने वाले हैं। पर भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने इशारों में बता दिया है की वे अभी सन्यास नहीं लेने जा रहे हैं।
धोनी की संन्यास की अटकलों के बीच कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज का टी-20 करियर अभी जिंदा है। रवि शास्त्री ने ये बातें एक इंटरव्यू में कही। इस दौरान उन्होंने धोनी के बारे में बात की और कहा कि भारत को दो विश्व कप दिलाने वाला कप्तान कभी भी अपने आप को टीम पर थोपता नहीं है।
शास्त्री ने इस इंटरव्यू में आगे कहा की, 'धोनी का टी-20 करियर अभी जिंदा है। वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलेंगे। धोनी के बारे में मैं एक बात जानता हूँ कि वह खुद को टीम पर कभी थोपते नहीं हैं। अगर उन्हें लगता है कि वह खेलना जारी नहीं रख सकते हैं तो टेस्ट क्रिकेट की तरह ही कह देंगे कि मैं काफी क्रिकेट खेल चुका हूँ, लेकिन अगर वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो फिर वह इस प्रारूप में आगे भी खेलना जारी रख सकते हैं।'
यहाँ शास्त्री ने अपनी बातों से यह इशारों इशारों में साफ़ कर दिया की धोनी इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं और इसके लिए वे आईपीएल में अपना प्रदर्शन दिखाएँगे। बता दें की जुलाई 2019 से धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं पर उन्होंने संन्यास को लेकर सीधे तौर पर कभी कुछ नहीं कहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनका अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है।