भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई सालों से किसी भी प्रकार के द्विपक्षीय मैच या सीरीज नहीं हुई है और इसके लिए पाकिस्तान और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड हमेशा भारत पर आरोप लगाता रहता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
ग़ौरतलब है कि बांग्लादेश की क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करने वाली थी। परन्तु किसी वजह से बांग्लादेश ने अपना पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इसका इल्जाम भी भारत पर लगाते हुए कहा है कि "भारत ने बांग्लादेश पर अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने का दबाव डाला है और इसी वजह से बांग्लादेश, पाकिस्तान आने से मना कर रहा है।"
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुल्तान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कुरैशी ने बताया कि "बांग्लादेश ने भारतीय दबाव में आकर टीम को पाकिस्तान भेजने से मना किया है।" परन्तु वो यह आरोप किस आधार पर लगा रहे है वे यह सिद्ध नहीं कर पाए। उन्होंने आगे कहा "श्रीलंका को शुक्रिया कहना चाहते हैं कि उनकी टीम पाकिस्तान आई और टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा लिया। श्रीलंका की टीम के पाकिस्तान दौरे से अब और देशों की टीमों के भी पाकिस्तान आने का रास्ता खुलेगा।"
जानकारी दे दें कि वर्ष 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका खिलाड़ियों पर आतंकवादी हमला हुआ था जिसके कारण सुरक्षा कारणों से विदेशी टीमों ने पाकिस्तान जाना बंद कर दिया था। कुछ समय बाद कुछ टीमों ने पाकिस्तान का दौरा शुरू किया था जिसमे श्रीलंका भी शामिल है।