मशहूर फिल्म और टीवी सीरियल प्रोड्यूसर और एक जानी-मानी हस्ती एकता कपूर माँ बन गयी है। अभिनेता जितेन्द्र के घर एक बार फिर नन्ही किलकारियां गूंजने को तैयार है। इससे पहले जितेन्द्र के बेटे तुषार कपूर ने सरोगेसी के जरिये अपने पिता को दादा बनने की ख़ुशी दी थी अब तुषार के बाद एकता ने अपने पिता को नाना बना दिया है। हाल ही में एकता ने भी सरोगेसी के जरिये एक बेबी बॉय की माँ बन गयी है। एकता के माँ बनने के साथ ही उनको सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। एकता आज के दौर की सक्सेसफुल प्रोड्यूसर्स में से एक है। एकता कई सारी फिल्मों और सीरियल का निर्माण कर चुकी है।
एकता ने माँ बनने के बाद ही सोशल मिडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने बहुत ही भावनात्मक मैसेज लिखा है। इस मैसेज में उन्होने लिखा है की भगवान के आशीर्वाद से मैंने लाइफ में बहुत सफलता हासिल की है लेकिन कुछ भी इस फीलिंग को बीट नही कर सकता। एक ख़ूबसूरत सोल (आत्मा) मेरे दुनिया में जुड़ गई है। मैं यहां तक कि इसे एक्सप्रेस भी नहीं कर सकती कि बेबी के जन्म से मैं कितनी खुश हूं। लाइफ में सब चीजे वैसी नहीं होती जैसी कि आप चाहते है लेकिन कही न कही इसका सॉल्यूशन होता है। यह मेरे लिए और मेरी फैमिली के लिए एक इमोशनल मोमेंट है और मैं इस मां बनने के सफर की शुरूआत करने का अब इंतजार नहीं कर सकती।
Pls send ur love and blessings for lil Ravie. ! JAI MATA DI JAI BALAJI pic.twitter.com/3SnL8iMsv2
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) January 31, 2019
Thanku doctor Nandita it’s been a 7 year journey! pic.twitter.com/gCqoeiVMC9
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) January 31, 2019
एकता का बेटा पूरी तरह से स्वस्थ है और एकता जल्द ही उन्हें अपने घर ले आएँगी। एकता ने अपने बेटे का नाम रवि (Ravie Kapoor) रखा है । आपको बता दे की एकता के पिता जितेन्द्र का नाम भी रवि कपूर ही है। एकता कपूर और तुषार के अलावा बॉलीवुड के और भी कई कलाकार जिनमे शाहरुख़ खान, आमिर खान और अरबाज खान आदि शामिल हैं ने भी सरोगेसी के जरिये अपने बच्चों को जन्म दिया है।