गदहों पर निर्भर हैं पड़ोसी पाकिस्तान की जीडीपी ग्रोथ

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
गदहों पर निर्भर हैं पड़ोसी पाकिस्तान की जीडीपी ग्रोथ

पाकिस्तान में अब गदहे भी कमान संभाले हुए हैं, आपको यह सुनकर हैरानी होगी पर वास्तव में यह सत्य हैं कि पाकिस्तान की GDP अब गदहों के पर निर्भर है। हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक पाकिस्तान विश्व का दूसरा देश बन गया हैं जहाँ गदहों की संख्या सबसे ज्यादा हैं।

आतंकवादियों को पनाह देने के लिए मशहूर पाकिस्तान की हालत आज इतनी ख़राब हो चुकी हैं, उसे कोई भी देश कर्जा देने को भी तैयार नहीं हैं। अभी कुछ समय पहले निर्वाचित हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश की जीडीपी में बढ़ोतरी करने व देश के विकास के लिए अमेरिका व आईएमएफ से कर्जे की मांग की थी पर उन्होंने पाकिस्तान को कर्ज देने से मना कर दिया है। इसके बाद उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यालय की सारी भैंसों को भी बेच दिया था, लेकिन उससे भी कोई फायदा नहीं हुआ। फिर अपने मंत्रीमंडल की बैठक में इमरान ने निर्णय लिया की अब मुर्गे और मुर्गियां उनकी मदत कर सकते हैं।  ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान में औरतों द्वारा अंडे बेचकर कमाई करवाने का निर्णय लिया पर इस कार्य से भी उन्हें कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई।

इस स्थित में अब पाकिस्तान की कमान गदहों ने संभाली हुई। पाकिस्तान के नागरिकों का कहना हैं गदहों से उनकी कमाई में इजाफा हुआ हैं और वे गदहे की मदद से अपनी गरीबी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।

लाइफस्टाक पंजाब की रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ लाहौर में कुल 41,000 गदहे हैं। इन गदहों के मालिकों का कहना है इन गदहों से उन्हें बेहद अच्छी कमाई हो रही हैं। अभी की स्थिति में पाकिस्तान में गदहों की संख्या 5.3 मिलियन के पार पहुंच चुकी हैं।

जानकारों के अनुसार अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने पाकिस्तानी गदहों को चीन को निर्यात करके अपने देश को गरीबी से मुक्ति दिलाने का काम करेंगे। इस समय पाकिस्तान की जीडीपी गदहों पर ही निर्भर हैं यानि अगर गदहे धोखा दे जाये तो पाकिस्तान की जनता भुखमरी का शिकार हो जाएगी। पाकिस्तान सरकार ने अपने गदहों की देखरेख के लिए अस्पताल का निर्माण भी करवाया हैं। इस पूरे मुद्दे पर पाकिस्तानी मीडिया भी बहुत दिलचस्पी ले रही हैं।

GO TOP